रांचीः लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से इन दिनों चुनाव आयोग की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं फूड स्टॉल तो कहीं हॉकी मैच खेलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इन सबके बीच राज्य प्रशासनिक सेवा के एक पदाधिकारी के द्वारा लिखा गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान मतदाता जागरुकता से जुड़े इस गीत को करीब दो लाख दर्शकों का प्यार मिल चुका है. पहली बार मतदान में शामिल होने जा रहे युवाओं पर केंद्रिय इस गीत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित सुबोध कुमार के द्वारा महज एक दिन में लिखी गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कराया निर्माण
राज्य प्रशासनिक सेवा के सुबोध कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बतौर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर आसीन हैं. चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत बेहद ही कम लागत पर तैयार की गई. इस वीडियो सॉन्ग को ना केवल इन्होंने लिखा है बल्कि शूटिंग भी अपनी देखरेख में जादूगोड़ा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में हुई है. नागपुरी भाषा में करीब तीन मिनट 47 सेकंड का तैयार इस वीडियो सॉन्ग का फिल्मांकन भी बेहद ही खूबसूरत ढंग से की गई है जिस वजह से सोशल मीडिया के दर्शक इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्मित इस वीडियो सॉन्ग की सराहना भारत निर्वाचन आयोग ने भी की है. सीईओ कार्यालय के वेबसाइट पर इसे बकायदा चुनाव आयोग के लिंक से जोड़कर आम लोगों के लिए रखा गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वीडियो सॉन्ग की बढ़ रही लोकप्रियता पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई है कि जिस उद्देश्य के साथ यह तैयार किया गया वह कामयाब होगा. उन्होंने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार के लेखनी और संगीत प्रेम की सराहना की है.
संगीत प्रेमी हैं सुबोध कुमार
सुबोध कुमार झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी के साथ साथ संगीत प्रेमी भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके गाये गीत आपको देखने को मिल जाएंगे. बीपीएससी 40वीं बैच के सुबोध कुमार मूलतः रोहतास के रहने वाले हैं. लेकिन पढ़ाई-लिखाई हजारीबाग में होने की वजह से झारखंड से उनका लगाव हमेशा बना रहा. रांची के अलावा कोल्हान में ज्यादातर समय राज्य प्रशासनिक सेवा के तहत कार्य करने वाले सुबोध कुमार की पोस्टिंग दो महीने पहले संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रुप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची में हुई है.
सोशल मीडिया पर मिल रही वीडियो सॉन्ग की सराहना पर सुबोध कुमार कहते हैं कि मतदान एक ऐसा पर्व है जिसपर देश का है गर्व, इसमें हर व्यक्ति का योगदान होनी चाहिए. मुझे खुशी है कि हमारे योगदान को लोग लगातार सराहना कर रहे हैं, जिसमें हम सभी कार्यालय कर्मियों का योगदान है. बहरहाल एक पदाधिकारी के कार्य की सराहना सोशल मीडिया पर जरूर देखने को मिल रही है. मगर इसकी असली खुशी तब देखने को मिलेगी जब मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी मिले.
इसे भी पढ़ें- नए वोटरों ने लोकतंत्र के लिए मनाई 'केक पार्टी'; शेफ विष्णु मनोहर ने तैयार किया 'महा केक' - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ें- WATCH: दीपोत्सव मनाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील, कोयल नदी तट पर जलाए गए सैकड़ों दीये - Voter awareness campaign