रायपुर: विष्णु देव साय सरकार का आज एक साल पूरा हो चुका है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि वहीं सरकार है, वहीं बजट है, वहीं राजस्व कलेक्शन है. प्रदेश में चारों ओर विकास का काम अब हो रहा है. बजट की कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस ने गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटी हम जनता के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं. यहां की जनता का पैसा अब दिल्ली नहीं जाता. यहां का पैसा यहां के विकास के कामों में लगाया जाता है.
कांग्रेस ने जनता का पैसा लूटा: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के लोग यहां का पैसा लूटकर दिल्ली पहुंचाते थे. अपनी जेबें भरते थे. आज उनके लोग जेल की सजा काट रहे हैं. जांच चल रही है कई और लोग जेल की हवा खाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना जानती है जनहित के काम करना नहीं जानती. बीजेपी विकास के कामों में कोई भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस की नियत और हमारी नियत में बड़ा फर्क है.
कांग्रेस के नेता जेब भरते थे हम जनहित का काम करते हैं: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ कुतर्क करना जानते हैं काम करना नहीं जानते. महापौर चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि क्या महापौर ओर अध्यक्ष के चुनाव पहले प्रत्यक्ष रूप से जनता के द्वारा नहीं होते थे, क्या कांग्रेस की सरकारों के समय ऐसा नहीं हुआ. अब कांग्रेस के नेता दो तरह की बातें क्यों करते हैं.
डिप्टी सीएम ने उठाया महापौर चुनाव का मुद्दा: डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जीत चुराने के लिए जनता के अधिकारों को छीना. हमने जनता को उनका अधिकार वापस किया है. 15 साल हमारी सरकार थी, हमने सरगुजा को नक्सल मुक्त किया और हमारी सरकार रहते नक्सलवाद को बहुत थोड़े से हिस्से में हमने समेट दिया. नक्सलवाद को कांग्रेस सरकार ने पाला पोसा और बढ़ावा दिया है। आज हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, बस्तर नक्सल मुक्त होगा, बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा.
सरकार की गिनाई उपलब्धियां: डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी वादे हमने किए उसे पूरे किए. धान खरीदी से लेकर दो साल का बकाया बोनस का वादा पूरा किया. महतारी वंदन योजना का लाभ हम लोगों को हर महीने दे रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में पूरी होगी.
सवाल: 1 साल बेमिसाल आप कह रहे हैं. इस एक साल के बीच अपने कौन से ऐसे काम किए हैं जिसकी मिसाल लेकर आप जनता के बीच में जाने वाले हैं ?
जवाब: पिछले 1 साल में विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो काम किया है, वह छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाले कार्यकाल है. चुनाव के दौरान जिन वादों, संकल्पों को लेकर हम जनता के बीच गए उसे पूरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को कई लोग यह मान कर चल रहे थे कि उनको गुमराह कर लेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता चिकनी चुपड़ी बातों में आ जाएगी, लेकिन जब छत्तीसगढ़ की जनता ने 13 दिसंबर को जनादेश दिया उसमें विरोधी चित हो गए. छत्तीसगढ़ की जनता की समझदारी और छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता की जागरूकता नतीजों में नजर आई. जनता ने हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई.
धान खरीदी और बोनस का वादा पूरा किया: अरुण साव ने कहा कि हमने वादा किया था ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे एक मुश्त पैसा भी देंगे. जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं. दो साल का बोनस भी हमने दिया. कांग्रेस की सरकार ने भी वादा किया था पांच रुपए तक किसानों को नहीं दिए. हमने 25 दिसंबर को देने के वादा किया. 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण हुआ. 12 दिन के अंदर 12 लाख किसानों खाते में 3716 करोड़ रुपए डाल दिए. हमने जनता से वादा किया था, जब हमारी सरकार बनेगी, सरकार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास में जाने के पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की फाइल पर दस्खत करेंगे. 14 दिसंबर को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति का निर्णय केबिनेट ने किया. आज 1 साल हो गए हैं मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं हमने 8.5 लाख हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त जारी कर दी है. हम 50000 से अधिक मकान इस दौरान शहरों में बनाएं.
महतारी वंदन योजना: अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ₹500 महिलाओं को देने की बात कही गई थी और हमने 1000 देने को वादा किया. सरकार बने 12 महीने होने जा रहे हैं, 10 किस्त माता बहनों को दे चुके हैं. पीएससी घोटाले में सीबीआई जांच का वादा किया था. आज पीएससी के अध्यक्ष जेल में हैं.
उसी बजट और राजस्व में कर रहे काम: अरुण साव ने कहा कि वही सरकार, वही बजट, वहीं राजस्व है. आज प्रदेश में चारों तरफ विकास के काम चल रहे हैं . गांव में शहरों में 5 साल जो विकास के काम ठप्प थे वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. विष्णु का सुशासन आया है. जो हमने संकल्प लिया था उसे पूरा कर रहे हैं. हमारे काम को छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.
सवाल: पूर्ववर्ती सरकार की बात की जाए तो उनका लगातार आरोप रहा है कि केंद्र में आपकी सरकार थी और उनसे सहयोग नहीं मिला. चाहे धान की राशि की बात हो या फिर क़िस्त एकमुश्त देने की बात हो.
जवाब: मैं आपको दो तीन बात बताऊंगा. नितिन गडकरी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आए थे. उस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे. भूपेश बघेल ने मंच से कहा था कि हम जितना मांगते हैं उतना वो देते हैं. नितिन गडकरी ने कहा था जितना चाहे प्रस्ताव भेजें उसे मैं स्वीकृत करूंगा. तत्कालीन उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी स्वीकार किया था कि हम जो मांगते हैं वह मिलता है. प्रधानमंत्री आवास के लिए बार बार केंद्र सरकार ने चिट्ठी लिखी. राज्यांश दो हम प्रधानमंत्री आवास देना चाहते हैं. पर आपने कोई जवाब नहीं दिया, आपकी नीयत में जनहित नहीं था. कांग्रेस राजनीति करना जानती है, जनहित करना नहीं जानती. बीजेपी के लोग विकास में भेदभाव नहीं करते. छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना यह भाजपा की सोच का परिणाम है. अटल बिहारी वाजपेई ने यह जानते हुए की अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनाऊंगा वहां कांग्रेस की सरकार है. तब भी छत्तीसगढ़ की जनता के हित में अटल बिहारी वाजपेई ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया.
महापौर के चुनाव पर बोले अरुण साव: डिप्टी सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय में सब जगह कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस का बहुमत है. कांग्रेस का महापौर और अध्यक्ष है. सभी जगह विकास के लिए हमारी सरकार ने पैसा जारी किया है. विकास के नाम पर राजनीति हम नहीं करते हैं. वास्तविकता यह है कि विकास से कांग्रेस पार्टी का कोई नाता नहीं है. विकास करना यह जानते नहीं हैं.
सवाल: क्या उस समय खजाना खाली था और आज खजाना भरा हुआ है. आज सारे काम कैसे हो रहे हैं. इसके पीछे और कोई कारण आप देखते हैं. ?
जवाब: उनकी नीयत खाली थी और नीयत खराब भी थी. वही बजट, वहीं राजस्व आज भी है. उसी बजट से विकास के काम हो रहे हैं. तब यह भ्रष्टाचार करके छत्तीसगढ़ की जनता की गाड़ी कमाई का पैसा लुटाते थे और लूट कर दिल्ली दरबार ले जाते थे, अपना घर भरते थे. अब घोटालेबाज जेल में हैं.
सवाल:घोषणा पत्र की बात की जाए तो ₹500 महिलाओं को सिलेंडर देने की बात कही थी. कई बड़ी घोषणाएं की गई अभी तक अमल नहीं हुआ है ?जवाब:जितने भी हमने वादे किए हैं वो सभी वादे हम पूरे करेंगे. हमने जो भी बड़े वादे किए सभी समय पर पूरे किए हैं. मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ में पूरी होगी.
सवाल: सड़कों के आधुनिकरण, नई तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है. आज मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. इन हादसों को रोकने के लिए किस तरह की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की तैयारी है ?
जवाब: सड़क दुर्घटनाएं दुर्भाग्यजनक है. इन घटनाओं में मौत के जो आंकड़े हैं वह भी चिंताजनक हैं. हमारी सरकार उसके लिए लगातार काम कर रही है. आज छत्तीसगढ़ में तेज गति से सड़कों का विकास हो रहा है. अधोसंरचना का विकास हो रहा है. सड़क निर्माण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता में शामिल है. हमने विजन 2424 -27 बनाया है. चरणबद्ध तरीके से हम विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे. अटल बिहारी वाजपेई के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे.
सवाल: 1 साल की बात की जाए तो युवाओं को क्या मिला है, जो आपने वादे किए थे उनमें से कितने वादे पूरे हुए हैं ?
जवाब: सबसे पहले छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ इंसाफ और न्याय हुआ है, उन्हें न्याय मिला है. पीएससी घोटाला करके भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों के सपने को तोड़ने का काम किया. लाखों नौजवानों को निराश किया. आज हमने घोटालाबाजों को जेल भेजा है. इस बार जो पीएससी का परिणाम आया है मेरे क्षेत्र से 9 लोग लोक सेवा आयोग में चयनित हुए हैं. सभी सामान्य परिवार के हैं, गांव के बच्चे हैं. छात्रों ने अपने मुंह से स्वीकार किया की निष्पक्ष चयन हुआ है. लगातार सारे विभागों में नौकरियां निकल रही है. नौजवानों के कौशल विकास के लिए काम कर रहे हैं. स्वरोजगार के लिए काम कर रहे हैं. हमारी सरकार नौजवानों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सवाल: महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव की बात कही जा रही है. भूपेश सरकार ने पार्षदों को महापौर चुनने का अधिकार दिया था. उनका कहना था कि जब संसद प्रधानमंत्री, विधायक मुख्यमंत्री चुनते हैं तो पार्षद महापौर क्यों नहीं चुन सकते ?
जवाब: कांग्रेस पार्टी कुतर्क करने में माहिर है. क्या महापौर और अध्यक्ष के चुनाव पहले प्रत्यक्ष रूप से जनता के द्वारा नहीं होते थे. क्या कांग्रेस की सरकारों के समय ऐसा नहीं होता था. कांग्रेस ने जीत चुराने के लिए जनता के अधिकारों को छीना. हमने जनता को उनका अधिकार वापस किया है. वह जनता जिसका अधिकार कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल ने छीना था अब वो सबक सिखाने के लिए तैयार है. अधिकार छीनकर अपने चाहतों को कांग्रेस ने पूर्व में दिया. रायपुर शहर की जो दुर्दशा महापौर और उनकी टीम ने किया है रायपुर की जनता कभी भूल नहीं सकती है. चारों की चारों विधानसभा सीट भाजपा को रायपुर की जनता ने जिताकर दिया है. रायपुर दक्षिण का चुनाव ऐतिहासिक वोटो से जिताकर रायपुर की जनता ने दिया.
सवाल: पीडब्ल्यूडी विभाग आपके पास है. विभाग पहले हमेशा गड़बड़ी को लेकर चर्चा में रहता था. विभाग को अब दुरुस्त करने के लिए क्या काम हो रहे हैं. कई सड़कें तो साल भर में ही उखड़ जाती हैं. इन सबको लेकर क्या कहेंगे.
जवाब:अब हमारी सरकार बनने के बाद ऐसी शिकायत नहीं है. जो भी गड़बड़ी करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. जनता की गाढ़ी कमाई का फायदा जनता को ही मिलना चाहिए. बड़े बड़े अधिकारी अब मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीजापुर जैसे धुर नक्सल इलाके में भी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. हम खुद सड़कों और पुल पुलिया का निरीक्षण कर रहे हैं.
सवाल: भाजपा ने एक बड़ी घोषणा की है कि 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है कि 2 साल में नक्सली समस्या समाप्त हो जाएगा. अगर ऐसा संभव था तो पहले क्यों नहीं किया गया. 15 साल छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार थी ?
जवाब: 15 साल हमारी सरकार थी हमने सरगुजा को नक्सल मुक्त किया और हमारी सरकार रहते नक्सलवाद को बहुत थोड़े से हिस्से में हमने समेट दिया. यह कांग्रेस सरकार ने उसे पाला पोसा और बढ़ावा दिया है.
सवाल: कांग्रेस का आरोप है कि आपकी सरकार के दौरान नक्सल जिले बढ़ गए ?
जवाब: झूठ बोलने में कांग्रेस के लोगों की पीएचडी है. आज पिछले 1 साल में जितनी कार्रवाई नक्सलवाद को लेकर हुई है कभी इतिहास में नहीं हुआ. बस्तर में अलग-अलग तीन मोर्चे पर हमारी सरकार काम कर रही है. एक तरफ सुदूर क्षेत्र में जाकर हमारे जवान नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 'नियद नेल्लानार योजना के तहत क्षेत्र के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है. तीसरी ओर बस्तर ओलंपिक आयोजन करके बस्तर के नौजवानों के सपनों को सरकार करने का काम हम कर रहे हैं. मार्च 2026 तक हम नक्सलवाद पर काबू पा लेंगे.
सवाल: नक्सली लगातार आपके नेताओं को टारगेट कर रहे हैं, कुछ नेताओं की हत्या भी की गई है ?
जवाब: यह बात सही है कि हमारे कार्यकर्ताओं को वह टारगेट करते हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. हताशा और निराशा में कायराना हरकत नक्सली कर रहे हैं. निर्दोष लोगों को मार कर बहादुर बनते हैं. बस्तर में हम शांति लाकर रहेंगे. जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
सवाल: डबल इंजन की सरकार का छत्तीसगढ़ को कितना फायदा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ को किस ओर ले जाने की आपकी तैयारी है ?
जवाब: डबल इंजन की सरकार का फायदा जनता को मिल रहा है. केंद्र सरकार से भी हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है. चाहे नक्सल उन्मूलन की बात हो, बस्तर का विकास हो, छत्तीसगढ़ का विकास हो, डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ में काम जोर शोर से हो रहा है. छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. विकसित भारत में विकसित छत्तीसगढ़ की एक प्रभावी भूमिका होगी. निश्चित रूप से आने वाले समय में अटल बिहारी वाजपेई के सपनों के अनुरूप नरेंद्र मोदी और विष्णु देव साव की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को खुशहाल और समृद्ध बनाने में आगे बढ़ेंगे.