ETV Bharat / bharat

जशपुर के बगिया में विष्णु देव साय बने सीएम से किसान, पुरखों की जमीन पर बोए धान के बीज - CM Sai sowed seeds in field

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 8:02 PM IST

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जब भी मौका मिलता है वो अपने गांव जशपुर के बगिया पहुंच जाते हैं. मंगलवार को भी सीएम विष्णु देव साय गृह ग्राम बगिया के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने मॉनसून से पहले अपने पुरखों की जमीन पर धान की बोनी की. सालों से चली आ रही परंपरा का पालन सीएम साय ने बिजी समय वक्त निकालकर किया. सीएम के बाद परिवार के बाकी सदस्यों ने भी इस परंपरा का पालन किया.

Vishnu Deo Sai
पुरखों की जमीन पर बोए धान के बीज (Etv Bharat)

जशपुर: छत्तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती जा रही है. इन सबके बावजूद सीएम अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते चले आ रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के अपने गृह ग्राम बगिया में खेती किसानी की शुरुआत की. मॉनसून से पहले धान बीज बोनी की परंपरा का वो आज भी बखूबी पालन कर रहे हैं.

पुरखों की जमीन पर बोए धान के बीज (ETV Bharat)

जब सीएम विष्णु देव साय बने किसान: परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धान के बीज को अपने हाथों में लेकर पांच बार खेतों में डाला. सीएम ने जब बीज बोने की परंपरा का पालन पूरा कर लिया उसके बाद परिवार के बाकी लोगों ने भी उस परंपरा को निभाया. परंपरा के निर्वहन के मौके पर सीएम खेती किसानी की खास वेश भूषा में नजर आए. सीएम खेतों में धोती कुर्ता और पगड़ी में पहुंचे थे. मौमस विभाग ने पूर्वानुमान जताया है आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा. मॉनसून के आने से पहले किसान धाने के बीज लगाने की शुरुआत छत्तीसगढ़िया परंपरा के मुताबिक करते हैं. सीएम साय ने उसी परंपरा का पालन करते हुए धान के बीज अपने पुश्तैनी खेत में बोए.


''आज धरती माता की पूजा अर्चना की है और पांच मुठ्ठी धान का बीज खेत में बोया है. इसके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों की अच्छी खेती की कामना भी की है. देश के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं कि किसान निधि योजना के माध्यम से किसानों को लाभ मिल रहा है. किसान निधि से मिले पैसों से किसान अच्छे बीज और खाद लेकर फसल की पैदावार बढ़ा रहे हैं.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने कृषि विभाग की ली थी बैठक: बीते हफ्ते ही सीएम विष्णु देव साय ने कृषि विभाग के अफसरों के साथ बड़ी बैठक की थी. सीएम ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए थे कि वो हर जिले में खाद और बीज की उपलब्धता को देखें. किसान को सही समय पर मॉनसून के वक्त खाद और बीज मिल जाने चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को किसानों की जरूरतों के अनुरूप कृषि जरुरतों को बढ़ाने के भी निर्दश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh
गरीब आदिवासियों पर आफत बनकर टूटे नक्सली, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वालों की खुली पोल - Naxalites chased away villagers
बलौदाबाजार घटना पर बढ़ा सियासी कोहराम, सीएम का मांगा इस्तीफा पर सीबीआई जांच पर विपक्ष चुप - Balodabazar incident update


जशपुर: छत्तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती जा रही है. इन सबके बावजूद सीएम अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते चले आ रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के अपने गृह ग्राम बगिया में खेती किसानी की शुरुआत की. मॉनसून से पहले धान बीज बोनी की परंपरा का वो आज भी बखूबी पालन कर रहे हैं.

पुरखों की जमीन पर बोए धान के बीज (ETV Bharat)

जब सीएम विष्णु देव साय बने किसान: परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धान के बीज को अपने हाथों में लेकर पांच बार खेतों में डाला. सीएम ने जब बीज बोने की परंपरा का पालन पूरा कर लिया उसके बाद परिवार के बाकी लोगों ने भी उस परंपरा को निभाया. परंपरा के निर्वहन के मौके पर सीएम खेती किसानी की खास वेश भूषा में नजर आए. सीएम खेतों में धोती कुर्ता और पगड़ी में पहुंचे थे. मौमस विभाग ने पूर्वानुमान जताया है आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा. मॉनसून के आने से पहले किसान धाने के बीज लगाने की शुरुआत छत्तीसगढ़िया परंपरा के मुताबिक करते हैं. सीएम साय ने उसी परंपरा का पालन करते हुए धान के बीज अपने पुश्तैनी खेत में बोए.


''आज धरती माता की पूजा अर्चना की है और पांच मुठ्ठी धान का बीज खेत में बोया है. इसके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों की अच्छी खेती की कामना भी की है. देश के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं कि किसान निधि योजना के माध्यम से किसानों को लाभ मिल रहा है. किसान निधि से मिले पैसों से किसान अच्छे बीज और खाद लेकर फसल की पैदावार बढ़ा रहे हैं.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने कृषि विभाग की ली थी बैठक: बीते हफ्ते ही सीएम विष्णु देव साय ने कृषि विभाग के अफसरों के साथ बड़ी बैठक की थी. सीएम ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए थे कि वो हर जिले में खाद और बीज की उपलब्धता को देखें. किसान को सही समय पर मॉनसून के वक्त खाद और बीज मिल जाने चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को किसानों की जरूरतों के अनुरूप कृषि जरुरतों को बढ़ाने के भी निर्दश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh
गरीब आदिवासियों पर आफत बनकर टूटे नक्सली, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वालों की खुली पोल - Naxalites chased away villagers
बलौदाबाजार घटना पर बढ़ा सियासी कोहराम, सीएम का मांगा इस्तीफा पर सीबीआई जांच पर विपक्ष चुप - Balodabazar incident update


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.