नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से वापस लौटने के बाद एक बार फिर से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब उन्होंने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को हटाने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इन गवाहों की सुरक्षा हटाने का दावा कर विनेश ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2024
विनेश फोगाट ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है. हालांकि, इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से महिला पहलवान को जवाब दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी भी गवाह महिला पहलवान की सुरक्षा को हटाने संबंधी आदेश नहीं दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से महिला पहलवानों को सुरक्षा दी गई है.
दिल्ली पुलिस का जवाबः दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिला डीसीपी के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से इस मामले पर देर रात में दो अलग-अलग पोस्ट शेयर किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि पहलवानों को दी गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है लेकिन यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा पुलिस से भविष्य में यह जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया जाए, क्योंकि सिक्युरिटी हासिल करने वाले लोग अक्सर वहीं रहते हैं. पीएसओ की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षाकर्मियों ने इस निर्णय को गलत समझ लिया और रिपोर्ट करने में देरी की. पुलिस का कहना है कि स्थिति को सुधार लिया गया है और सुरक्षा घेरा जारी है.
The assigned Delhi Police PSOs misunderstood this decision and got delayed in reporting today. The situation has been rectified. Security cover continues.
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) August 22, 2024
दिल्ली पुलिस की ओर से ये भी कहा गया कि पीएसओ को फायरिंग और ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था. यह मामला पुलिस में रूटीन है. दोनों महिला पहलवान के लिए पीएसओ वापस जा चुके हैं. विनेश की तरफ से जो पोस्ट की गई है, उस तरह से सुरक्षा हटाने के किसी तरह के कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं. अगर सिक्योरिटी पर्सनल के पहुंचने में किसी तरह की कोई देरी हुई है तो उसको लेकर जांच की जा रही है.
ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शनः बता दें, भारतीय रेसलर विनेश फोगाट हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद स्वदेश लौटी हैं. वह लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 7 अगस्त की रात को गोल्ड मेडल मैच के लिए पार्टिसिपेट करना था, लेकिन उस दिन सुबह के वक्त उनको 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. इस मामले में 14 अगस्त को सीएएस का जो फैसला आया, उसमें उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: