दंतेवाड़ा : बारसूर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात गुफा गांव और ताड़ेलवाया की सीमा के पास एक ग्रामीण आईईडी की चपेट में आ गया. ग्रामीण का नाम जुरुराम कतलामी बताया जा रहा है. जो गुफापारा मंगनार का निवासी है. इस घटना में जुरुराम की बहन को भी गंभीर चोट आई है.
कैसे हुई घटना ? : दोनों ग्रामीण अपने छोटी मां के अंतिम संस्कार करने के बाद सालेपाल गांव से वापस अपने गांव गुफापारा मंगनार आ रहे थे.इसी दौरान रास्ते में लगाए गए आईईडी में पैर पड़ने पर विस्फोट हो गया. घायल पुरुष और महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से बारसूर प्राथमिक अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद दोनों ग्रामीणों का इलाज शुरु किया गया.जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
नक्सली बौखलाहट में कर रहे कायराना हरकत : पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि लगातार घर वापसी अभियान के तहत बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं . भोले भाले ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसके तहत पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई गई. दो ग्रामीण घायल हुए हैं जिनका बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अभी उनकी स्थिति ठीक है और खतरे से बाहर है.आने वाले समय में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और भी बड़े नक्सल ऑपरेशन चलाए जाएंगे.