मोतिहारीः महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महेश शर्मा और कुलपति संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
'दीक्षांत शिक्षांत नहीं' : इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को एक अभिभावक की तरह समझाते हुए कहा कि उपाधि लेने के बावजूद आपलोगों के शिक्षा का अंत नहीं है. शिक्षा का कोई अंत नहीं होता है.
''आज भारत विश्व का पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है. अर्थव्यवस्था के मामले में देश को उसे पीछे छोड़ा है, जिन्होंने हमपर सदियों तक शासन किया. यह बहुत बड़ी छलांग है. सोचा भी नहीं था, जो गांधी जी का सपना था कि भ्रष्ट्राचार खत्म हो जाएगा. एक जमाना था, जब बिना बिचौलिया का कोई काम नहीं होता था. समाज में एक जमात पैदा हो गई थी. करप्शन पासवर्ड था. आज बिचौलिए गायब हैं.''- जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति
मोतिहारी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ : विकसित भारत सपना नहीं हमारा लक्ष्य है. इसके लिए हमे आहुतियां भी देनी होगी. वर्ष 2047 की मैराथन मार्च है. विकसित भारत का मार्च है. उपराष्ट्रपति ने बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम नीतीश राज्य के हालात के बदलाव के संकेत हैं. उपराष्ट्रपति ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की तारीफ की. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह है, जो शिक्षांत नहीं है. उन्होंने छात्रा-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी रहे मौजूद : वहीं स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने विश्वविद्यालय के स्थापना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सभी राजनीतिक दलों के अलावा यहां के स्थानीय लोगों का योगदान है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के ले लिए मोतिहारी का चयन करने को लेकर राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
चरखा पार्क में किया पौधारोपण : दीक्षांत समारोह में शामिल होने मोतिहारी आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर के चरखा पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने चरखा पार्क का निरीक्षण किया. उसके बाद उपराष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल गांधी प्रेक्षागृह पहुंचे और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया. उसके बाद कुलपति संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पाइप बैंड बाजा के धुन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रेक्षागृह में प्रवेश किए. कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राएं ड्रेस कोड के अनुसार वस्त्र धारण किए हुए थे.
ये भी पढ़ें-