औरैया : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अछल्दा स्टेशन के पास शुक्रवार की दोपहर दिल्ली से कानपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन ट्रैक पर पड़े पिलर से टकरा गई. दरअसल बनाई जा रही बाउंड्री वॉल के लिए यहां पिलर लाए गए थे. इनमें से एक ट्रैक के किनारे ही पड़ा रह गया. हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग की डाउन रेलवे लाइन पर अछल्दा स्टेशन के पास करीब 12 बजे यह हादसा हुआ. 22416 वंदेभारत भारत एक्सप्रेस बिचोलिया गांव के सामने रेलवे ट्रैक के पास बन रही बाउंड्री वॉल के लिए रखे गए पिलर से टकरा गई. इस हादसे से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन को अछल्दा स्टेशन पर रोक दिया गया. चालक की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने लोगों के सहयोग से ट्रेन के पास से पिलर को हटवाया. इसके बाद करीब 17 मिनट बाद 12:19 पर ट्रेन को रवाना किया गया.
इस हादसे के कारण वंदेभारत के पीछे से आ रही नई दिल्ली-कानपुर 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 14 नंबर गेट के पास रोक दिया गया. जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है . वहीं इस हादसे की जानकारी रेल अफसरों को मिली तो हड़कंप मच गया. घटना से संबंधित रेलवे की ओर से ली जा रही है. ट्रैक के किनारे पिलर कैसे पड़ा रह गया, इसकी छानबीन की जा रही है.