अयोध्या: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद पूरी कैबिनेट के साथ धामी राम जन्मभूमि दर्शन के लिए रवाना हुए.
इससे पूर्व उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत की. कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. निर्माण कार्य अभी जारी है. यह सभी राम भक्तों की सनातन धर्म को मानने वालों की जीत है. हर राम भक्त चाहता है कि वह अयोध्या पहुंचे और प्रभु श्री राम का दर्शन करे.
एक लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है. इसके लिए लंबे संघर्ष को करना पड़ा और बहुत बलिदान देने पड़े हैं. आज प्रभु श्री राम का मंदिर बन गया है. राम भक्त अयोध्या पहुंचकर इसका दर्शन कर रहे हैं. अपने आप में यह गर्व का विषय है और सनातन धर्म की जीत है. हम अयोध्या आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
अयोध्या में उत्तराखंड सदन बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि उन्हें अयोध्या में जमीन उपलब्ध करा दी जाए. जितनी जल्दी जमीन उपलब्ध हो जाएगी, उतनी जल्दी हम इस योजना पर कार्य शुरू कर देंगे.
अयोध्या और उत्तराखंड का बेहद गहरा नाता है. बड़ी संख्या में उत्तराखंड से राम भक्त श्रद्धालु अयोध्या दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. हमें समय से जमीन उपलब्ध हो जाएगी तो उत्तराखंड से अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए हम उत्तराखंड सदन का निर्माण करेंगे, जिससे यहां आने वाले उत्तराखंड के राम भक्तों को सुविधा मिले.
साल 2024 के चुनाव में अयोध्या के राम मंदिर से होने वाले नुकसान और फायदे के सवाल पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभु श्री राम यत्र तत्र सर्वत्र है. उनकी कृपा सभी पर है. प्रभु श्री राम कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं रहे और ना ही हमने कभी प्रभु श्री राम के नाम पर राजनीति करने का प्रयास किया है.
उनका आशीर्वाद हर रामभक्त को मिलता है और अगले चुनाव में भी प्रभु श्री राम का आशीर्वाद राम भक्तों को मिलेगा. उनको मानने वालों को मिलेगा, उनके लिए संघर्ष करने वालों को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा को बाय-बाय, पार्टी के साथ अब MLC पद भी छोड़ा