देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तेलंगाना में 13 मई को चुनाव होना है. उससे पहले राजनीतिक दलों ने यहां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गुरुवार 25 अप्रैल को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में पहुंचे, जहां सीएम धामी ने निजामाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस रैली के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वारंगल (तेलंगाना) में रोड शो किया. धामी ने वारंगल से भाजपा प्रत्याशी अरूरी रमेश के समर्थन में भी प्रचार किया.
केंद्र के फैसलों को गिनाया: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. धामी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक को खत्म करने, राम मंदिर जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान के लिए 33 फीसदी आरक्षण, अल्पसंख्यक हिंदुओं को देश की नागरिकता दिलाने को CAA कानून जैसे फैसलों पर भी बात की.
तीसरी बार तेलंगाना से सांसद का चुनाव लड़ रहे अरविंद धर्मपुरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निजामाबाद में 13 हजार किलोमीटर की सड़क बनवाई गई है. इसके साथ ही तेलंगाना के किसानों की 40 सालों से उठ रही हल्दी बोर्ड के गठन की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाया. आगे तेलंगाना में गन्ना किसानों की निजाम शुगर फैक्टरी को शुरू करवाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. इस कदम से गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा.
बीआरएस पर बोला हमला: इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बीआरएस पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले के तार बीआरएस से जुड़े हैं. कोयला, 3जी स्पेक्ट्रम, कालेश्वरम जैसे कई बड़े घोटालों में भी बीआरएस के नेता शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने निजामाबाद की जनता से अपील की कि 13 मई को वोट डालकर भ्रष्टाचारियों, परिवारवाद और तुष्टिकरण से नाता रखने वालों को सबक सिखाएं.
उत्तराखंड में लिए ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी दी: मुख्यमंत्री धामी ने निजामाबाद के मतदाताओं को उत्तराखंड में बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने यूसीसी, दंगारोधी कानून, लैंड जिहाद और नकलरोधी कानून को लेकर लिए गए बड़े फैसलों के बारे में मतदाताओं को बताया.
सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में उनकी सरकार ने लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, वहां पर बीजेपी सरकार ने करीब पांच एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इतना ही नहीं, उत्तराखंड में बीजेपी सरकार दंगा विरोध कानून भी लेकर आई है, जिसके तहत अब मुआवजे और नुकसान की भरपाई दंगा भड़काने वालों से ही की जाएगी.
इतना ही नहीं सीएम धामी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड धर्मांतरण विरोधी कानून का भी जिक्र किया. सीएम धामी ने कहा ने उनकी सरकार ने उत्तराखंड में धर्मांतरण के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया है. ऐसे कई काम उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने किए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार भारत को सशक्त और विकसित बनने की दिशा में संकल्पित होकर काम कर रही है, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और बीआरएस के नेता तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जनता को लूटने वालों के प्रतिनिधि है.
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने तो आजादी के समय से ही तेलंगाना के साथ बहुत बड़ा विश्वाघात किया है. एक तरफ सत्ता में बैठी कांग्रेस है, जिसने हमेशा से ही देश के अंदर भ्रष्टाचार को जनने का काम किया है. यदि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो देश में भ्रष्टाचार की जनती कोई है तो वो कांग्रेस है.
पढे़ं--