ETV Bharat / bharat

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी से की मुलाकात, इगास पर्व की दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की. साथ ही ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें इगास पर्व की बधाई दी.

Assembly Speaker Ritu Khanduri met UP CM Yogi Adityanath
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी को इगास की दी बधाई (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 1:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व इगास बग्वाल पर्व की बधाई दी.मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की ऐपण कला से बने शॉल को योगी आदित्यनाथ को भेंट किया.

सीएम योगी को विकास कार्यों से कराया अवगत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर के बारे में जानकारी ली. इसके बाद ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटद्वार में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. साथ ही उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भविष्य के विकास योजनाओं की भी जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता उत्तराखंड (विशेष तौर पर कोटद्वार) और उत्तर प्रदेश के बीच समन्वय बढ़ाने और आपसी सहयोग के उद्देश्य से भी हुई.

Assembly Speaker Ritu Khanduri met UP CM Yogi Adityanath
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी को शॉल किया भेंट (Photo-ETV Bharat)

समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संहेजने की प्रेरणा: लखनऊ में पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव हमें उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संहेजने की प्रेरणा प्रदान करते हैं. उनका नेतृत्व न केवल हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान को गर्व से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आने वाली पीढ़ियां इस धरोहर को संजोए और उसे दुनिया भर में सम्मानित करें. उनके दृष्टिकोण ने हमें यह समझने का अवसर दिया है कि सांस्कृतिक विविधता और परंपराएं हमारी अस्मिता का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है.

पढ़ें-पीएम मोदी ने सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया इगास पर्व, उत्तराखंड संस्कृति की दिखी झलक

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व इगास बग्वाल पर्व की बधाई दी.मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की ऐपण कला से बने शॉल को योगी आदित्यनाथ को भेंट किया.

सीएम योगी को विकास कार्यों से कराया अवगत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर के बारे में जानकारी ली. इसके बाद ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटद्वार में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. साथ ही उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भविष्य के विकास योजनाओं की भी जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता उत्तराखंड (विशेष तौर पर कोटद्वार) और उत्तर प्रदेश के बीच समन्वय बढ़ाने और आपसी सहयोग के उद्देश्य से भी हुई.

Assembly Speaker Ritu Khanduri met UP CM Yogi Adityanath
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी को शॉल किया भेंट (Photo-ETV Bharat)

समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संहेजने की प्रेरणा: लखनऊ में पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव हमें उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संहेजने की प्रेरणा प्रदान करते हैं. उनका नेतृत्व न केवल हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान को गर्व से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आने वाली पीढ़ियां इस धरोहर को संजोए और उसे दुनिया भर में सम्मानित करें. उनके दृष्टिकोण ने हमें यह समझने का अवसर दिया है कि सांस्कृतिक विविधता और परंपराएं हमारी अस्मिता का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है.

पढ़ें-पीएम मोदी ने सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया इगास पर्व, उत्तराखंड संस्कृति की दिखी झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.