ETV Bharat / bharat

श्रीगंगानगर में तीन दिनों से गायब यूपी के व्यक्ति का नहर में मिला शव, गले पर कटने के गहरे निशान - यूपी के व्यक्ति का मिला शव

श्रीगंगानगर में एक नहर में व्यक्ति का शव मिला है, जिसके गले पर कटने के काफी गहरे निशान मिले हैं. व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है, जो पिछले 2-3 दिनों से लापता था.

Man Found Dead in Canal
Man Found Dead in Canal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 9:13 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के गजसिंहपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव के गले पर कटने के गहरे निशान मिले हैं. मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है. संदिग्ध परिस्तिथियों में मिले इस शव को लेकर हत्या की आंशका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है.

शिनाख्त के लिए करनी पड़ी काफी मेहनत : गजसिंहपुर पुलिस थाना के एएसआई रामप्रताप ने बताया कि गुरुवार शाम चक 24 आरबी के पास नहर में यह शव बरामद हुआ. लोगों ने शव का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया और मोर्चरी में रखवा दिया है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक ने मटमैले रंग की जैकेट, स्लेटी रंग की पैंट और खाकी रंग के पीटी शूज पहन रखे हैं. तलाशी लेने पर उसकी जेब से सहारनपुर के एक प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची और कीपैड फोन मिला. मोबाइल फोन में सिम कार्ड भी लगा हुआ था, जिसके आधार पर व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए गए.

पढ़ें. युवक की हत्या मामले में मुआवजे को लेकर अड़े परिजन, समझाइश के बाद हुआ मृतक का पोस्टमार्टम

दो-तीन दिन से लापता था शिवकुमार : उन्होंने बताया कि पुलिस के साइबर सेल ने मोबाइल फोन में मिले सिम कार्ड की जांच की, जिससे पता चला कि यह कार्ड शिवकुमार पुत्र ईश्वर निवासी गोयला जिला सहारनपुर की है. जांच अधिकारी ने संबंधित थाना पुलिस से संपर्क किया और वहां की पुलिस ने कुछ देर बाद व्यक्ति की जानकारी की पुष्टि कर दी. साथ ही बताया कि शिवकुमार नाम का व्यक्ति पिछले दो-तीन दिन से लापता है, जिसकी परिजन तलाश कर रहे हैं. घटना का पता चलते ही मृतक के परिजन सहारनपुर से रवाना हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर काफी गहरा कटे का निशान है. पुलिस ने हत्या का संदेह होने पर तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड का गठन करवाया है, जो परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करेगा.

श्रीगंगानगर. जिले के गजसिंहपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव के गले पर कटने के गहरे निशान मिले हैं. मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है. संदिग्ध परिस्तिथियों में मिले इस शव को लेकर हत्या की आंशका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है.

शिनाख्त के लिए करनी पड़ी काफी मेहनत : गजसिंहपुर पुलिस थाना के एएसआई रामप्रताप ने बताया कि गुरुवार शाम चक 24 आरबी के पास नहर में यह शव बरामद हुआ. लोगों ने शव का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया और मोर्चरी में रखवा दिया है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक ने मटमैले रंग की जैकेट, स्लेटी रंग की पैंट और खाकी रंग के पीटी शूज पहन रखे हैं. तलाशी लेने पर उसकी जेब से सहारनपुर के एक प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची और कीपैड फोन मिला. मोबाइल फोन में सिम कार्ड भी लगा हुआ था, जिसके आधार पर व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए गए.

पढ़ें. युवक की हत्या मामले में मुआवजे को लेकर अड़े परिजन, समझाइश के बाद हुआ मृतक का पोस्टमार्टम

दो-तीन दिन से लापता था शिवकुमार : उन्होंने बताया कि पुलिस के साइबर सेल ने मोबाइल फोन में मिले सिम कार्ड की जांच की, जिससे पता चला कि यह कार्ड शिवकुमार पुत्र ईश्वर निवासी गोयला जिला सहारनपुर की है. जांच अधिकारी ने संबंधित थाना पुलिस से संपर्क किया और वहां की पुलिस ने कुछ देर बाद व्यक्ति की जानकारी की पुष्टि कर दी. साथ ही बताया कि शिवकुमार नाम का व्यक्ति पिछले दो-तीन दिन से लापता है, जिसकी परिजन तलाश कर रहे हैं. घटना का पता चलते ही मृतक के परिजन सहारनपुर से रवाना हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर काफी गहरा कटे का निशान है. पुलिस ने हत्या का संदेह होने पर तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड का गठन करवाया है, जो परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.