ETV Bharat / bharat

आगरा विमान हादसा; 20 सेकेंड तक दहशत में रहे 14 हजार ग्रामीण, बोले- पायलट ने हमारा गांव बचा लिया

MIG 29 FIGHTER PLANE CRASH : देर रात तक अफसरों ने टॉर्च की रोशनी में तलाशा मलबा. ब्लैक बॉक्स से खुलेगा हादसे का राज.

आगरा में लड़ाकू विमान के क्रैश होने की जांच शुरू.
आगरा में लड़ाकू विमान के क्रैश होने की जांच शुरू. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:40 AM IST

आगरा : किरावली के गांव बघा सोनगा में सोमवार को वायुसेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी से क्रैश हो गया था. पायलट ने पैराशूट के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों के अनुसार विमान आग की लपटों से घिरा था. करीब 20 सेकेंड तक वह उड़ता रहा. अगर गांव में विमान गिरता तो काफी जनहानि हो सकती थी. पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने खुद के साथ ही गांव भी बचा लिया. विमान खाली खेत में गिरा. इससे गांव की करीब 14 हजार की आबादी बच गई. देर रात तक एयरफोर्स के अधिकारियों ने टॉर्च की रोशनी में कलपुर्जे जमा किए. ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए भेजा गया है.

ग्रामीणों ने की पायलट की तारीफ. (Video Credit; ETV Bharat)

खेत में मिला ब्लैक बॉक्स खोलेगा राज : फाइटर प्लेन मिग-29 में ब्लैक बॉक्स पिछले हिस्से में लगा होता है. ये बहुत ही मजबूत होता है. इसमें ही उड़ान के दौरान की हर जानकारी फीड होती है. यह एक तरीके से विमान की डिजिटल डायरी होती है. ब्लैक बॉक्स के 2 अहम हिस्से होते हैं. इसमें पहला पार्ट फ्लाइट डाटा रिकार्ड करता है तो दूसरा उड़ान के दौरान होने वाली सभी तकनीकी खामियां, स्पीड, हाइट, डायरेक्शन, फ्यूल लेवल समेत अन्य की जानकारी जुटाता है.

दो हेलीकाप्टर से पहुंची अफसरों की टीम : ब्लैक बॉक्स में काकपिट वाइस रिकार्डर होता है. यह पायलट की बातचीत भी रिकार्ड करता है. विमान तकनीकी कमी से क्रैश हुआ है. यह खराबी क्या थी, यह राज ब्लैक बाक्स की जांच से ही खुलेगा. विमान क्रैश होने के एक घंटे के बाद ही 2 हेलीकाप्टरों से वायुसेना अधिकारियों की टीम पहुंची. टीम ने विमान के आसपास जांच की. फोटो से लेकर वीडियो बनाए. ग्रामीणों के भी बयान लिए हैं. इसके बाद ही हादसे के दौरान ग्रामीणों की ओर से बनाए वीडियो भी लिए. इन सभी को जांच में शामिल किया गया है.

पैराशूट से पायलट के उतरते ही मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण. (Video Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : आगरा में MIG-29 क्रैश और पैराशूट से विंग कमांडर के लैडिंग का VIDEO; उतरते ही चारपाई लेकर दौड़े ग्रामीण

एक किलोमीटर के दायरे में मिले प्लेन के पार्ट : मिग 29 के क्रैश होने के बाद उसके कलपुर्चे करीब एक किलोमीटर के दायरे में बिखर गए. एक खेत में फाइटर प्लेन की इजेक्ट कुर्सी मिली. इसके अलावा अन्य उपकरण भी मिले. पुलिस और एयरफोर्स की टीम पहुंची तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बिखरे उपकरणों को जमा किया. पुलिस और एयरफोर्स की टीम देर रात तक टॉर्च की रोशनी में प्लेन के कलपुर्चे जमा किए. ब्लैक बॉक्स को भी कब्जे में लिया.

ग्रामीण बोले- ऐसा लगा कि गांव पर गिरेगा, लेकिन बच गए : गांव बघा सोनगा के महेश कुमार ने बताया कि शाम का समय था. अधिकतर ग्रामीण अपने खेतों पर काम रहे थे. तभी आसमान में धमाका हुआ. इसके बाद कलाबाजी करता एक प्लेन गिरने लगा. लगा कि वह गांव में गिरेगा. इस आशंका में सभी सहम गए. हालांकि कुछ ही पल में विमान खेत में गिर गया. इसके बाद कुछ दूरी पर दूसरे खेत में पैराशूट से प्लेन का पायलट उतरता नजर आया. ग्रामीण दौड़कर पायलट के पास पहुंचे. उनकी मदद की.

पायलट के खेत में उतरते ही ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए .
पायलट के खेत में उतरते ही ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए . (Photo Credit; ETV Bharat)

पायलट को चारपाई पर लिटाया. ग्रामीणों ने पायलट से पूछा कि चोट लगी हैं क्या, इस पर उन्होंने न में जबाव दिया. हमने पूछा- फिर क्या हुआ?. गांव के लोगों ने बताया कि कुछ देर में पुलिस के साथ कई गाड़ियां मौके पर आ गईं. हम लोगों को उस एरिया में जाने से रोक दिया. ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि पहले एक बार को लगा कि ये विमान गांव पर गिरेगा. मगर, पायलट ने पहले ही अपनी सूझबूझ का परिचय दे दिया था. गांव में रातभर पायलट की सूझबूझ और प्लेन क्रैश की चर्चा होती रही.

ढाई घंटे तक जलता रहा मिग 29 : एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 जब क्रैश होकर जमीन पर गिरा तो उसमें आग लग गई. इस दौरान धमाके भी हुए. ग्रामीणों दूर खड़े होकर देखते रहे. सूचना पर पुलिस, एयरफोर्स और फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंच गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्लेन की आग बुझाने में जुट गए. प्लेन में ईंधन अधिक होने की वजह से आग जल्दी नहीं बुझ रही थी. आग बुझाने में फोम का इस्तेमाल किया गया तो काबू पाया जा सका. करीब ढाई घंटे तक प्लेन जलता रहा.

यह भी पढ़ें : आगरा में MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने कूद कर बचाई जान

आगरा : किरावली के गांव बघा सोनगा में सोमवार को वायुसेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी से क्रैश हो गया था. पायलट ने पैराशूट के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों के अनुसार विमान आग की लपटों से घिरा था. करीब 20 सेकेंड तक वह उड़ता रहा. अगर गांव में विमान गिरता तो काफी जनहानि हो सकती थी. पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने खुद के साथ ही गांव भी बचा लिया. विमान खाली खेत में गिरा. इससे गांव की करीब 14 हजार की आबादी बच गई. देर रात तक एयरफोर्स के अधिकारियों ने टॉर्च की रोशनी में कलपुर्जे जमा किए. ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए भेजा गया है.

ग्रामीणों ने की पायलट की तारीफ. (Video Credit; ETV Bharat)

खेत में मिला ब्लैक बॉक्स खोलेगा राज : फाइटर प्लेन मिग-29 में ब्लैक बॉक्स पिछले हिस्से में लगा होता है. ये बहुत ही मजबूत होता है. इसमें ही उड़ान के दौरान की हर जानकारी फीड होती है. यह एक तरीके से विमान की डिजिटल डायरी होती है. ब्लैक बॉक्स के 2 अहम हिस्से होते हैं. इसमें पहला पार्ट फ्लाइट डाटा रिकार्ड करता है तो दूसरा उड़ान के दौरान होने वाली सभी तकनीकी खामियां, स्पीड, हाइट, डायरेक्शन, फ्यूल लेवल समेत अन्य की जानकारी जुटाता है.

दो हेलीकाप्टर से पहुंची अफसरों की टीम : ब्लैक बॉक्स में काकपिट वाइस रिकार्डर होता है. यह पायलट की बातचीत भी रिकार्ड करता है. विमान तकनीकी कमी से क्रैश हुआ है. यह खराबी क्या थी, यह राज ब्लैक बाक्स की जांच से ही खुलेगा. विमान क्रैश होने के एक घंटे के बाद ही 2 हेलीकाप्टरों से वायुसेना अधिकारियों की टीम पहुंची. टीम ने विमान के आसपास जांच की. फोटो से लेकर वीडियो बनाए. ग्रामीणों के भी बयान लिए हैं. इसके बाद ही हादसे के दौरान ग्रामीणों की ओर से बनाए वीडियो भी लिए. इन सभी को जांच में शामिल किया गया है.

पैराशूट से पायलट के उतरते ही मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण. (Video Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : आगरा में MIG-29 क्रैश और पैराशूट से विंग कमांडर के लैडिंग का VIDEO; उतरते ही चारपाई लेकर दौड़े ग्रामीण

एक किलोमीटर के दायरे में मिले प्लेन के पार्ट : मिग 29 के क्रैश होने के बाद उसके कलपुर्चे करीब एक किलोमीटर के दायरे में बिखर गए. एक खेत में फाइटर प्लेन की इजेक्ट कुर्सी मिली. इसके अलावा अन्य उपकरण भी मिले. पुलिस और एयरफोर्स की टीम पहुंची तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बिखरे उपकरणों को जमा किया. पुलिस और एयरफोर्स की टीम देर रात तक टॉर्च की रोशनी में प्लेन के कलपुर्चे जमा किए. ब्लैक बॉक्स को भी कब्जे में लिया.

ग्रामीण बोले- ऐसा लगा कि गांव पर गिरेगा, लेकिन बच गए : गांव बघा सोनगा के महेश कुमार ने बताया कि शाम का समय था. अधिकतर ग्रामीण अपने खेतों पर काम रहे थे. तभी आसमान में धमाका हुआ. इसके बाद कलाबाजी करता एक प्लेन गिरने लगा. लगा कि वह गांव में गिरेगा. इस आशंका में सभी सहम गए. हालांकि कुछ ही पल में विमान खेत में गिर गया. इसके बाद कुछ दूरी पर दूसरे खेत में पैराशूट से प्लेन का पायलट उतरता नजर आया. ग्रामीण दौड़कर पायलट के पास पहुंचे. उनकी मदद की.

पायलट के खेत में उतरते ही ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए .
पायलट के खेत में उतरते ही ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए . (Photo Credit; ETV Bharat)

पायलट को चारपाई पर लिटाया. ग्रामीणों ने पायलट से पूछा कि चोट लगी हैं क्या, इस पर उन्होंने न में जबाव दिया. हमने पूछा- फिर क्या हुआ?. गांव के लोगों ने बताया कि कुछ देर में पुलिस के साथ कई गाड़ियां मौके पर आ गईं. हम लोगों को उस एरिया में जाने से रोक दिया. ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि पहले एक बार को लगा कि ये विमान गांव पर गिरेगा. मगर, पायलट ने पहले ही अपनी सूझबूझ का परिचय दे दिया था. गांव में रातभर पायलट की सूझबूझ और प्लेन क्रैश की चर्चा होती रही.

ढाई घंटे तक जलता रहा मिग 29 : एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 जब क्रैश होकर जमीन पर गिरा तो उसमें आग लग गई. इस दौरान धमाके भी हुए. ग्रामीणों दूर खड़े होकर देखते रहे. सूचना पर पुलिस, एयरफोर्स और फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंच गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्लेन की आग बुझाने में जुट गए. प्लेन में ईंधन अधिक होने की वजह से आग जल्दी नहीं बुझ रही थी. आग बुझाने में फोम का इस्तेमाल किया गया तो काबू पाया जा सका. करीब ढाई घंटे तक प्लेन जलता रहा.

यह भी पढ़ें : आगरा में MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने कूद कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.