लखनऊ: केंद्रीय चुनाव आयोग ने यूपी सहित छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया था. जिसके अंतर्गत प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. हालांकि संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही प्रमुख सचिव सूचना विभाग की जिम्मेदारी बनी रहेगी. चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रमुख सचिव गृह का चार्ज दिया गया है.
नियुक्ति विभाग के अफसरों ने देररात नए प्रमुख सचिव गृह का पैनल चुनाव आयोग को भेजने औऱ नए की तैनाती तक चीफ सेक्रेटरी को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभालने के लिए चार्ज दे दिया है. नियुक्ति विभाग के सूत्रों का कहना है कि आज मंगलवार को प्रमुख सचिव गृह की तैनाती के लिए अफसरों के नाम के पैनल चुनाव आयोग को भेजे जाएंगे. ये नाम कल देररात तय कर लिए गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे पर होने के चलते इन पर चर्चा नहीं हो पाई थी. अब सीएम से चर्चा करने के बाद इन नामों के पैनल को चुनाव आयोग भेजा जाएगा, जिसके बाद नए प्रमुख सचिव गृह की तैनाती की जाएगी.
जिन सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम पैनल में शामिल किए जाने पर चर्चा की गई है, उनमें कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव शिक्षा दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खनिज अनिल कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल, प्रमुख सचिव खाद्य आलोक कुमार व प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान शामिल हैं. इन्हीं अफसरों में से तीन के नाम पैनल में सीएम से चर्चा के बाद आज चुनाव आयोग भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी के गृह सचिव हटाए गए, लोकसभा चुनाव घोषणा के एक दिन बाद इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन