ETV Bharat / bharat

युवक को बंधक बनाकर पीटा, पिलाया टॉयलेट का गंदा पानी, जूतों की माला पहनाकर घुमाया, देखें VIDEO - Moradabad urine incident - MORADABAD URINE INCIDENT

मुरादाबाद में कुछ लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा. उसके साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं. युवक पर आरोप है कि वह उनकी बेटी को परेशान करता था, जबकि युवक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को अगवा कर उसके साथ शर्मनाक हरकत की गई.

ेप
पि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 10:08 AM IST

MORADABAD URINE INCIDENT

मुरादाबाद : पाकबड़ा इलाके में एक युवक को अगवा कर जमकर उसकी पिटाई की गई. गले से लेकर कमर तक जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई. इसके बाद शौचालय में जाकर प्लास्टिक के गिलास से टॉयलेट का गंदा पानी पिलाया गया. हालत बिगड़ने पर युवक बेहोश हो गया. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था. वह काफी समय से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. वहीं युवक के परिवार का कहना है कि बेटे को अगवा कर ले जाया गया था.

अगवानपुर के रहने वाले युवक को कुछ लोगों ने पाकबड़ा में बांधकर जमकर पीटा. इसके बाद उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई. इसके बाद उसे गांव में घुमाया. इतने से भी उनका मन नहीं भरा. उन्होंने शौचालय में ले जाकर गिलास में भरकर टॉयलेट का गंदा पानी पिला दिया. कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ गई. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक शख्स युवक को कंधे पर सहारा लेकर शौचालय की ओर ले जाता दिखाई दे रहा है.

इसके बाद एक महिला शौचालय से गंदा पानी निकाल कर अपनी बेटी को देती है. वह युवक को इसे पिलाने के लिए बोलती है. इस दौरान महिला समेत पुरुष भी युवक को जमकर गालियां देते हैं. वीडियो सामने आने पर युवक के रिश्तेदार ने घर पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पाकबड़ा थाना पुलिस ने युवक के पिता को बताया कि उनका बेटा थाने में है. पुलिस ने युवक के साथ ज्यादती और शर्मनाक हरकत करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि युवक ने 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था. वह नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर उसका शौषण कर रहा था. वह बेटी पर मुलाकात के लिए दबाव बना रहा था. उसने बेटी की अश्लील तस्वीरें भी वायरल कर दी थी. उसकी हरकतों से परिवार के लोग परेशान थे.

वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को आरोपियों द्वारा कॉल करके एक अज्ञात स्थान पर बुलाया गया था. वहां से उसे पाकबड़ा ले गए. किशोरी के माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोगों ने बेटे के साथ जमकर क्रूरता की. युवक के जीजा ने फोन पर बेटे के बारे में बताया. इसके बाद थाने से फोन आया कि बेटा उनके पास है,

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 8 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : जुमे की अलविदा नमाज को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन, पढ़िए डिटेल

MORADABAD URINE INCIDENT

मुरादाबाद : पाकबड़ा इलाके में एक युवक को अगवा कर जमकर उसकी पिटाई की गई. गले से लेकर कमर तक जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई. इसके बाद शौचालय में जाकर प्लास्टिक के गिलास से टॉयलेट का गंदा पानी पिलाया गया. हालत बिगड़ने पर युवक बेहोश हो गया. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था. वह काफी समय से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. वहीं युवक के परिवार का कहना है कि बेटे को अगवा कर ले जाया गया था.

अगवानपुर के रहने वाले युवक को कुछ लोगों ने पाकबड़ा में बांधकर जमकर पीटा. इसके बाद उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई. इसके बाद उसे गांव में घुमाया. इतने से भी उनका मन नहीं भरा. उन्होंने शौचालय में ले जाकर गिलास में भरकर टॉयलेट का गंदा पानी पिला दिया. कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ गई. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक शख्स युवक को कंधे पर सहारा लेकर शौचालय की ओर ले जाता दिखाई दे रहा है.

इसके बाद एक महिला शौचालय से गंदा पानी निकाल कर अपनी बेटी को देती है. वह युवक को इसे पिलाने के लिए बोलती है. इस दौरान महिला समेत पुरुष भी युवक को जमकर गालियां देते हैं. वीडियो सामने आने पर युवक के रिश्तेदार ने घर पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पाकबड़ा थाना पुलिस ने युवक के पिता को बताया कि उनका बेटा थाने में है. पुलिस ने युवक के साथ ज्यादती और शर्मनाक हरकत करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि युवक ने 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था. वह नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर उसका शौषण कर रहा था. वह बेटी पर मुलाकात के लिए दबाव बना रहा था. उसने बेटी की अश्लील तस्वीरें भी वायरल कर दी थी. उसकी हरकतों से परिवार के लोग परेशान थे.

वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को आरोपियों द्वारा कॉल करके एक अज्ञात स्थान पर बुलाया गया था. वहां से उसे पाकबड़ा ले गए. किशोरी के माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोगों ने बेटे के साथ जमकर क्रूरता की. युवक के जीजा ने फोन पर बेटे के बारे में बताया. इसके बाद थाने से फोन आया कि बेटा उनके पास है,

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 8 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : जुमे की अलविदा नमाज को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.