मैनपुरी : जिले के भोगांव इलाके में द्वारकापुर के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसा शनिवार की तड़के 4.30 बजे हुआ. हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए. ट्रॉली में काफी संख्या में लोग सवार थे. ये सभी नामकरण संस्कार से लौट रहे थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
कन्नौज के छिबरामऊ के गांव कुंवरपुर के रहने वाले वीरेंद्र सिंह की बेटी की शादी बिछवां इलाके के गांव बेलधारा में हुई है. उनकी बेटी को कुछ दिनों पहले पुत्र हुआ है. परिवार की ओर से शुक्रवार को बच्चे का नामकरण संस्कार रखा गया था. वीरेंद्र गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बेटी के यहां बेलधारा गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में गांव के काफी लोग सवार थे. इनमें कई महिलाएं भी थीं.
शनिवार की तड़के सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कुंवरपुर जा रहे थे. इस दौरान भोगांव इलाके के द्वारकापुर के पास ट्रैक्टर की लाइट बंद हो गई. चालक उतर कर उसे ठीक करने लगा. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में ट्रॉली में बैठी फूलमती, रमाकांति, संजय देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस दौरान इलाज के दौरान एक और महिला द्रोपदी देवी की भी मौत हो गई. हादसे में मरने वाले और सभी घायल एक ही गांव कुंवरपुर के हैं.
यह भी पढ़ें : अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर खतरा? गैंगस्टर केस में सजा के खिलाफ अपील पर हाईकोर्ट में 2 मई को सुनवाई