लखनऊ: लोकसभा की 80 सीटों के साथ ही यूपी की चार विधानसभा सीटों का उपचुनाव भी हुआ. इन चार सीटों में से दो बीजेपी और दो समाजवादी पार्टी ने जीती हैं. मगर इन चार सीटों के उपचुनाव में सपा को एक सीट का फायदा और भाजपा को एक सीट का नुकसान हुआ.
रिक्त होने से पहले इन चार में से तीन सीटें लखनऊ पूर्व, शाहजहांपुर की ददरौल और सोनभद्र की दुद्धी बीजेपी के पास तथा बलरामपुर की गैसड़ी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी. इस उप-चुनाव में लखनऊ पूर्व और शाहजहांपुर की ददरौल बीजेपी ने जीत ली. वहीं बलरामपुर की गैसड़ी और सोनभद्र की दुद्धी विधान सभा सीट सपा के खाते में आयी है.
यूपी विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट:
- ददरौल- अरविंद कुमार सिंह (बीजेपी)-105972, अवधेश कुमार वर्मा (सपा)-89177
- लखनऊ पूर्वी- ओपी श्रीवास्तव (बीजेपी)-142948, मुकेश सिंह चौहान (कांग्रेस)-89061
- गैंसड़ी- राकेश कुमार यादव (सपा), 87120 शैलेश सिंह शैलू (बीजेपी)-77683
- दुद्धी- विजय सिंह (सपा)-82787 , श्रवण कुमार (बीजेपी)-79579
विधानसभा उपचुनाव में सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से छीन ली. शाहजहांपुर की ददरौल और लखनऊ पूर्वी पर बीजेपी और बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा बरकरार है. लखनऊ पूर्वी सीट बीजेपी एमएलए आशुतोष टंडन के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर वर्ष 2017 और 2022 में आशुतोष टंडन ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इस बार लोगों ने ओपी श्रीवास्तव को जिताया है.
ददरौल सीट बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई थी. उपचुनाव में बीजेपी ने यहां से मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह को मैदान में उतारा था. यहां अरविंद को सहानुभूति वोट का लाभ मिला. दुद्धी (सुरक्षित) सीट के बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई गयी थी. इस कारण उनको अयोग्य ठहराया गया था. इस वजह से दुद्धी सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी के श्रवण गोंड को समाजवादी पार्टी के सात बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड ने पराजित कर दिया.
समाजवादी पार्टी विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन के कारण बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट रिक्त हो गयी थी. इस पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर कब्जा कर लिया है. पार्टी ने डॉ. शिव प्रताप यादव के बेटे राकेश कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलेंश सिंह शैलू को हराकर राकेश यादव ने जीत हासिल की.