ETV Bharat / bharat

बालोद में रब ने बना दी जोड़ी, ढाई फीट के वामन दूल्हा दुल्हन की हुई शादी - बालोद की अनोखी शादी

Unique marriage: बालोद में वामन दूल्हा दुल्हन शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की उम्र 35 साल है. ये दोनों 2.5 फीट के हैं. पूरे क्षेत्र में इनकी शादी की चर्चा हो रही है. Marriage of dwarf bride groom

Unique marriage of in Balod
बालोद में अनोखी शादी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:03 PM IST

बालोद में रब ने बना दी जोड़ी

बालोद: कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला तय करता है. बालोद की अनोखी शादी को देख आप भी कहेंगे कि "रब ने बना दी जोड़ी". जिले में 2.5 फीट का दूल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधे हैं. जी हां हम बात कह रहे हैं दूल्हे मनीष और दुल्हन रामेश्वरी की. ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूरे क्षेत्र में इनकी शादी की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले तक ये अपनी दिव्यांगता के कारण खुद को हीन भावना से देख रहे थे. हालांकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

एक दूजे के हुए मनीष और रामेश्वरी: दरअसल, शादी दो दिलों का ही नहीं बल्कि दो परिवार और दो समाज को भी जोड़ने का काम करता है. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच बालोद जिले में 2.5 फीट के जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं. इनकी शादी अपने आप में अनोखी है. इस शादी में दूल्हा दुल्हन दोनों की हाइट बेहद कम यानी 2.5 फीट है. इनकी शादी के लिए रिश्ता नहीं मिल रहा था. ऐसे में ये दोनों परिवार एक दूसरे का सहारा बने हैं. बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के सिरसिदा गांव के देवांगन परिवार में चारों ओर खुशियां छाई हुई हैं. यहां एक वामन दुल्हन यानी कम ऊंचाई वाली युवती रामेश्वरी को अपना वामन दूल्हा मनीष मिल गया. 25 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

हम दो भाई एक बहन हैं. रामेश्वरी सबसे बड़ी बहन है. वह सिलाई का काम करती है. भरदा के रहने वाले मनीष कुमार एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, उनसे रामेश्वरी की शादी हुई है. पूरा परिवार काफी खुश है.- खिलेंद्र देवांगन, दुल्हन का भाई

शादी में आ रही थी दिक्कतें: बता दें कि अपनी दिव्यांगता को नजरंदाज कर दोनों ने मिलकर नए जीवन की शुरुआत करने का संकल्प लिया. दोनों की उम्र 35 वर्ष है. उनकी ऊंचाई करीब ढाई फीट है. इस शादी के बाद दोनों परिवार फूले नहीं समा रहे. इस दिन का वे सालों से इंतजार कर रहे थे. चूंकि उनका आकार सामाजिक मापदंडों के अनरूप नहीं था, इसलिए शादी में दिक्कत आ रही थी.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, धमतरी में 65 जोड़ों की हुई शादी
रायपुर में बैंड बाजा बारात का दौर, बढ़ी घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड, कारोबारियों के खिले चेहरे
रायपुर में शादी सीजन में बढ़ी साफा और पगड़ी की डिमांड, सूट नहीं शेरवानी का बढ़ा ट्रेंड

बालोद में रब ने बना दी जोड़ी

बालोद: कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला तय करता है. बालोद की अनोखी शादी को देख आप भी कहेंगे कि "रब ने बना दी जोड़ी". जिले में 2.5 फीट का दूल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधे हैं. जी हां हम बात कह रहे हैं दूल्हे मनीष और दुल्हन रामेश्वरी की. ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूरे क्षेत्र में इनकी शादी की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले तक ये अपनी दिव्यांगता के कारण खुद को हीन भावना से देख रहे थे. हालांकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

एक दूजे के हुए मनीष और रामेश्वरी: दरअसल, शादी दो दिलों का ही नहीं बल्कि दो परिवार और दो समाज को भी जोड़ने का काम करता है. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच बालोद जिले में 2.5 फीट के जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं. इनकी शादी अपने आप में अनोखी है. इस शादी में दूल्हा दुल्हन दोनों की हाइट बेहद कम यानी 2.5 फीट है. इनकी शादी के लिए रिश्ता नहीं मिल रहा था. ऐसे में ये दोनों परिवार एक दूसरे का सहारा बने हैं. बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के सिरसिदा गांव के देवांगन परिवार में चारों ओर खुशियां छाई हुई हैं. यहां एक वामन दुल्हन यानी कम ऊंचाई वाली युवती रामेश्वरी को अपना वामन दूल्हा मनीष मिल गया. 25 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

हम दो भाई एक बहन हैं. रामेश्वरी सबसे बड़ी बहन है. वह सिलाई का काम करती है. भरदा के रहने वाले मनीष कुमार एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, उनसे रामेश्वरी की शादी हुई है. पूरा परिवार काफी खुश है.- खिलेंद्र देवांगन, दुल्हन का भाई

शादी में आ रही थी दिक्कतें: बता दें कि अपनी दिव्यांगता को नजरंदाज कर दोनों ने मिलकर नए जीवन की शुरुआत करने का संकल्प लिया. दोनों की उम्र 35 वर्ष है. उनकी ऊंचाई करीब ढाई फीट है. इस शादी के बाद दोनों परिवार फूले नहीं समा रहे. इस दिन का वे सालों से इंतजार कर रहे थे. चूंकि उनका आकार सामाजिक मापदंडों के अनरूप नहीं था, इसलिए शादी में दिक्कत आ रही थी.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, धमतरी में 65 जोड़ों की हुई शादी
रायपुर में बैंड बाजा बारात का दौर, बढ़ी घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड, कारोबारियों के खिले चेहरे
रायपुर में शादी सीजन में बढ़ी साफा और पगड़ी की डिमांड, सूट नहीं शेरवानी का बढ़ा ट्रेंड
Last Updated : Feb 28, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.