ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं का जोश किया हाई, कहा- झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जीताना है - Shivraj Singh Chauhan - SHIVRAJ SINGH CHAUHAN

Shivraj Singh Chauhan jamshedpur visit. जमशेदपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की. पीएम मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों की जानकारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंंड के भविष्य के लिए भाजपा का जीतना जरूरी है.

Union Minister Shivraj Singh Chauhan held meeting with BJP workers in Jamshedpur
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 7:08 AM IST

जमशेदपुरः केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री जमशेदपुर आएंगे. सरकारी कार्यक्रम के अलावा कई योजनाओं की सौगात देंगे. रविवार की देर शाम केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और अन्य कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की.

पत्रकारों से बात करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को जमशेदपुर में बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की इस सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पार्टी की सभी स्तरों पर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक सभी जुटकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री अनेकों योजनाओं की सौगात देंगे. उनकी जनसभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए कार्यकर्ताओं से तेजी के साथ काम करने के लिए आह्वान किया गया है. चैंबर भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने सभा के संदर्भ मे अबतक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और सभा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

शिवराज सिंह ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को लोगों को आमंत्रित करने एवं सभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तन्मयता और ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लोगों की भीड़ के प्रबंधन, समुचित पार्किंग, एंट्री गेट और अन्य आवश्यकताओं पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर की धरती से अनेकों योजनाओं की सौगात जमशेदपुर सहित देश की जनता को देने वाले हैं. जिसमें पीएम आवास योजना के तहत कई लोगों को पक्का मकान मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सभा कोई साधारण सभा नहीं है. इस सभा से झारखंड के चुनाव का बिगुल बजेगा और संघर्ष का शंखनाद होगा. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जीताना ही होगा. झारखंड के भविष्य और झारखंडवासियों के संस्कृति, जीवन मूल्यों और परंपरा को बचाने के लिए भाजपा जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः

जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections

उत्पाद सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत दुर्घटना नहीं, वोट के लालच में की गई युवकों की हत्या : शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chauhan

जमशेदपुरः केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री जमशेदपुर आएंगे. सरकारी कार्यक्रम के अलावा कई योजनाओं की सौगात देंगे. रविवार की देर शाम केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और अन्य कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की.

पत्रकारों से बात करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को जमशेदपुर में बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की इस सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पार्टी की सभी स्तरों पर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक सभी जुटकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री अनेकों योजनाओं की सौगात देंगे. उनकी जनसभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए कार्यकर्ताओं से तेजी के साथ काम करने के लिए आह्वान किया गया है. चैंबर भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने सभा के संदर्भ मे अबतक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और सभा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

शिवराज सिंह ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को लोगों को आमंत्रित करने एवं सभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तन्मयता और ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लोगों की भीड़ के प्रबंधन, समुचित पार्किंग, एंट्री गेट और अन्य आवश्यकताओं पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर की धरती से अनेकों योजनाओं की सौगात जमशेदपुर सहित देश की जनता को देने वाले हैं. जिसमें पीएम आवास योजना के तहत कई लोगों को पक्का मकान मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सभा कोई साधारण सभा नहीं है. इस सभा से झारखंड के चुनाव का बिगुल बजेगा और संघर्ष का शंखनाद होगा. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जीताना ही होगा. झारखंड के भविष्य और झारखंडवासियों के संस्कृति, जीवन मूल्यों और परंपरा को बचाने के लिए भाजपा जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः

जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections

उत्पाद सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत दुर्घटना नहीं, वोट के लालच में की गई युवकों की हत्या : शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chauhan

Last Updated : Sep 9, 2024, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.