जमशेदपुरः केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री जमशेदपुर आएंगे. सरकारी कार्यक्रम के अलावा कई योजनाओं की सौगात देंगे. रविवार की देर शाम केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और अन्य कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को जमशेदपुर में बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की इस सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पार्टी की सभी स्तरों पर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक सभी जुटकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री अनेकों योजनाओं की सौगात देंगे. उनकी जनसभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए कार्यकर्ताओं से तेजी के साथ काम करने के लिए आह्वान किया गया है. चैंबर भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने सभा के संदर्भ मे अबतक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और सभा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
शिवराज सिंह ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को लोगों को आमंत्रित करने एवं सभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तन्मयता और ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लोगों की भीड़ के प्रबंधन, समुचित पार्किंग, एंट्री गेट और अन्य आवश्यकताओं पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर की धरती से अनेकों योजनाओं की सौगात जमशेदपुर सहित देश की जनता को देने वाले हैं. जिसमें पीएम आवास योजना के तहत कई लोगों को पक्का मकान मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सभा कोई साधारण सभा नहीं है. इस सभा से झारखंड के चुनाव का बिगुल बजेगा और संघर्ष का शंखनाद होगा. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जीताना ही होगा. झारखंड के भविष्य और झारखंडवासियों के संस्कृति, जीवन मूल्यों और परंपरा को बचाने के लिए भाजपा जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः