हल्द्वानी (उत्तराखंड): इस समय पूरा देश अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के रंग में रंगा हुआ है. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो रखा है. जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही है. देवभूमि उत्तराखंड भी राम भक्ति में नहाया नजर आ रहा है. आम हो या खास सभी राम लला की महिमा का गुणगान कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पीएम मोदी और भगवान राम के कनेक्शन को बताया है.
एक संत राजगद्दी में बैठा तो देश ने पकड़ी रफ्तार: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अयोध्या श्री राम प्रतिस्थापित हो रहे हैं. अयोध्या का कायाकल्प हो गया है और देश का भी हो गया. 'जहां सुमति वहां संपत्ति नाना, जहां कुमति तहां विपत्ति नाना' देश में सुमित आई थी. उन्होंने पीएम मोदी को संत बताया है. उन्होंने कहा कि 'एक संत देश की राजगद्दी में बैठे, जिसकी वजह से विज्ञान और आध्यात्म में देश आगे जा रहा है.'
अजय भट्ट ने बताया राम और मोदी का कनेक्शन: वहीं, अजय भट्ट ने आगे कहा कि, 'प्रभु श्री राम ने यही कहा होगा कि जब आप (मोदी) कलयुग में आएंगे, तभी वो अपने मंदिर की नींव रखवाएंगे.' अब श्री राम के इच्छा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम साधु संतों की मौजूदगी में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं. जो बेहद खुशी की बात है. कल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह एक ऐतिहासिक क्षण है. कई लोगों के आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में सुनाई देगी उत्तराखंडी हुड़के की थाप, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा 'मंगल ध्वनि' का वादन