रुद्रपुर (उत्तराखंड): केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे उत्तराखंड पहुंचे हैं. नितिन गडकरी आज पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को पुलिस लाइन लाया गया. जहां से दूसरे हेलीकॉप्टर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को टनकपुर के लिए रवाना हुए.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करना था. दोनों नेता तय समय में पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच भी गए थे. लेकिन ठीक समय में दिल्ली से पंतनगर पहुंचे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पुलिस लाइन में खड़े दूसरे हेलीकॉप्टर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को टनकपुर के रवाना किया गया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिल्ली से आए हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते सीएम और केंद्रीय मंत्री को दूसरे हेलीकॉप्टर से टनकपुर के लिए रवाना किया गया है.
पढ़ें-एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे नितिन गडकरी, टनकपुर में कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
गौर हो कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी फ्लाइट से उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही बीजेपी के कई नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी दोनों सीमांत जिले चंपावत के टनकपुर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. नितिन गडकरी टनकपुर में करीब 2200 करोड़ रुपए की योजनाओं की शिलान्यास करेंगे.