लखीसराय : गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो जनसंख्या नियंत्रण कानून तोड़े उसका वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश को जरूरत है जनसंख्या पर सख्त कानून लाने की जिससे जनसंख्या पर अंकुश लगाया जा सके. जो इस कानून को तोड़े उसकी वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए. यही नहीं उसको सरकारी सुविधाओं से भी वंचित कर देना चाहिए.
'देश में बने सख्त जनसंख्या कानून' : गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 147 जिले ऐसे हैं जहां जनसंख्या में बढ़ोतरी की दर बहुत ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि हिंदू महिलाओं का एफटीआर कम है और मुस्लिम महिलाओं का एफटीआर ज्यादा है. देश में सामाजिक विषमता की स्थिति बन रही है. भारत को भी 1979 में चाइन की तरह वन चाइल्ड पॉलिसी लागू करना चाहिए.
बढ़ती जनसंख्या देश के सामने चुनौती : अब समय है देश की जनसंख्या को नियंत्रित करने की क्योंकि देश को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 2011 के मुताबिक जमीन 0.12 हेक्टेयर बची है, पानी 2 प्रतिशत है. चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम हो, जैन, बुद्ध, सिख या ईसाई हो ये कानून सख्ती से लागू होना चाहिए. बता दें कि आज विश्व जनसंख्या दिवस है. भारत विश्व में जनसंख्या के मामले में 1 नंबर पर है.
''भारत में जनसंख्या कानून बनाने की आवश्यकता है. जैसा कानून चाईना में बना हुआ है, वैसा कानून बनाने की जरूरत है, ऐसा कानून जो ना माने उसका वोटिंग राइट समाप्त कर देनी चाहिए, उसको हर सरकारी सुविधा पर अंकुश लगाना चाहिए.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें-
- 20 साल बाद देश में हर 10वां व्यक्ति बिहारी, आबादी ऐसे ही बढ़ी तो दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य होगा बिहार - WORLD POPULATION DAY
- इन लोगों की जरूरतों पर ध्यान देना जरूरी, जानिए विशेषज्ञों की राय विश्व जनसंख्या दिवस पर - World population day
- विश्व जनसंख्या दिवसः इस सदी के अंत तक 1090 करोड़ हो जाएगी पूरी दुनिया की आबादी - World Population Day