मधुबनी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए सभा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने राहुल गांधी और लालू यादव को घेरा. अमित शाह ने कोरोना महामारी की याद दिलाते हुए कहा कि कोरोना के वक्त जब देश कोरोना का टीका लगवा रहा था तब राहुल बाबा देश में भ्रम फैला रहे थे. जब समने टीका लगवा लिया तो रात के अंधेरे में ये भी टीका लगवाने गए.
'इंडी गठबंधन वाले पीएम की कुर्सी बांट लेंगे' : अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत लोकसभा चुनाव 2024 में पक्की है. मोदी हार जाएं ऐसा होने वाला नहीं है. लेकिन अगर ये 'घमंडिया गठबंधन', INDI गठबंधन की जीत हुई, तो PM कौन बनेगा? पीएम बनने के लिए ये सभी लड़ने लगेंगे. क्या महागठबंधन वाले लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं? क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं.
'इंडी गठबंधन में देश संभलने का क्षमता नहीं' : अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2024 में जीत पक्की है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो 'घमंडिया गठबंधन' में पीएम कौन बनेगा? क्या गठबंधन वाले लालू यादव को पीएम बनाएंगे? स्टालिन या ममता बनर्जी हों कोई भी गठबंधन का सदस्य हो देश को संभाल नहीं सकता है. क्या आप भी राहुल बाबा के बारे में ऐसा करने से भी सोच सकते हैं? अगर घमंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ये लोग एक एक साल के लिए पीएम की कुर्सी बांट लेंगे.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में 'जातिवाद' को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना. पीएम मोदी की जीत निश्चित है, ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर ये 'घमंडिया गठबंधन', INDI गठबंधन की जीत हुई, तो PM कौन बनेगा? क्या वे लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं, क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?"- अमित शाह, गृह मंत्री
'तीसरा टर्म आर्थिक विकास की ओर' : अमित शाह ने कहा कि अगर पीएम मोदी तीसरी टर्म में जीते तो जातिवाद समाप्त हो जाएगा. भ्रष्टाचार का खात्मा हो जाएगा. जिन लोगों ने देश को लूटा है उससे देश के खजाने का पाई-पाई वापस ले लिया जाएगा. मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद के नासूर से देश को मुक्ति दिलाने का काम किया. मोदी का अगला कार्यकाल देश को समृद्ध बनाने की ओर बढेगा.
ये भी पढ़ें-
- भगवा गमछा धारियों से घिरी दिखीं शहाबुद्दीन की पत्नी, क्या NDA में होंगी शामिल? हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान - Hena Shahab
- सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, पिता लालू और भाई तेजस्वी समेत पूरा परिवार साथ - Rohini Acharya Nomination
- बच्चों के साथ नामांकन करने पहुंचीं लवली आनंद, बोलीं- 'बाहुबली नहीं कलमबली हैं आनंद मोहन' - Lovely Anand Files Nomination