नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि जब तक बीजेपी है, तब तक कोई भी आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता और न ही कोई देश की एकता के साथ खिलवाड़ कर सकता है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देश विरोधी बातें बोलना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करना हो, राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है."
Union Home Minister Amit Shah tweets, " speaking anti-national things and standing with forces that break the country has become a habit of rahul gandhi and the congress party. whether supporting the anti-national and anti-reservation agenda of jknc in jammu and kashmir or… pic.twitter.com/1bsjwUOjPV
— ANI (@ANI) September 11, 2024
'राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच'
उन्होंने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है. मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं.
गृह मंत्री ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी है, तब तक आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता."
#WATCH | Delhi | BJP leader Ravi Shankar Prasad says, " ...rahul gandhi, who claimed to save the constitution, has said that if they will scrap reservation when the conditions so warrant. the prejudice against reservation rahul gandhi has in abundance has been reflected in… pic.twitter.com/2hbqQvCZ8M
— ANI (@ANI) September 10, 2024
राहुल गांधी का बयान
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म हो जाएगी, हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं है.
कांग्रेस नेता पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया
उनके इन बयान के बाद से बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर है. उनके बयान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संविधान बचाने का दावा करने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि जब हालात होंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. आरक्षण के प्रति राहुल गांधी का पूर्वाग्रह अमेरिका में प्रचुर मात्रा में दिखाई दिया है."
यह भी पढ़ें- मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन से अच्छे से निपटा है: राहुल गांधी