गिरिडीहः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. इसके लिए इंडिया गठबंधन ने ओबीसी के आरक्षण पर कैंची चलाने की तैयारी कर ली है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. किसी भी स्थिति में मुसलमानों को आरक्षण हम नहीं देने देंगे. उक्त बातें धनवार विधानसभा के डोरंडा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कही. अमित शाह डोरंडा में बाबूलाल मरांडी के लिए समर्थन मांगने आए थे.
बाबूलाल जीते तो यहीं मिलेगा रोजगार, कर सकेंगे मां - बाप की सेवा
अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता से झूठा वादा किया. हर साल पांच लाख नौकरी देने की बात कही. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही, लेकिन दिया नहीं. आप बाबूलाल मरांडी को जिताएं पांच साल में इतने कल कारखाने खुलेंगे कि किसी को भी परदेश जाने की जरूरत नहीं होगी. युवा यहीं काम करेंगे, यहीं अपने परिवार के साथ रहेंगे और माता - पिता की सेवा भी कर सकेंगे.
मैंने तो हिसाब दे दिया, हेमंत दें हिसाब
अमित शाह ने हेमंत के साथ साथ सोनिया - मनमोहन पर भी हमला बोला. कहा कि 2010-14 तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी. इन 10 साल में झारखंड को 84 हजार करोड़ दिया गया. वहीं 2014 से 24 के दरमियान मोदी सरकार ने झारखंड को 3 लाख 90 हजार करोड़ दिया. इन पैसों का क्या हुआ. मैंने तो हिसाब दे दिया अब हेमंत सोरेन हिसाब दें.
पैसा खाने वाले को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे
कहा कि केंद्र के पैसे का क्या हुआ यह हिसाब हेमंत को देना चाहिए. अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जनता का पैसा घर ले जाने के अलवा क्या किया, घुसपैठियों को घुसाने के अलावा क्या किया, युवाओं को बेरोजगार करने के अलावा किया क्या. कहा कि हमारी सरकार बनी तो पैसा खाने वालों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे.
झारखंडधाम का होगा समुचित विकास
अमित शाह ने बाबा झारखंडधाम की भी चर्चा सभा में की. कहा कि लोगों के आस्था के केंद्र झारखंडधाम का समुचित विकास किया जाएगा. यहां के विकास के लिए 285 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे. सभा में अमित शाह ने हेमंत सोरेन को उखाड़ फेंकने की बात कही.
भाजपा में शामिल हुए निरंजन
इस सभा में धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. अमित शाह के साथ मंच में मौजूद निरंजन ने लोगों को संबोधित भी किया और बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने की बात कही.
ये थे मौजूद
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह के धनवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा LIVE
अमित शाह ने किस बात पर सीएम हेमंत को कहा- हिम्मत है तो ट्वीट कर दें जवाब