कोटा. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी 2020) के तहत कार्य करते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) व सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से स्किल सब्जेक्ट पर जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत टूरिज्म व फैशन स्टडीज जैसे स्किल सब्जेक्ट को स्कूली व प्रतियोगी परीक्षाओं के कोर्सेज में शामिल किया गया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत फैशन स्टडीज व टूरिज्म को सीयूईटी यूजी 2024 में शामिल कर लिया गया है.
जिन विद्यार्थियों ने अब तक सीयूईटी यूजी 2024 का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है या विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. वे सभी फैशन स्टडीज व टूरिज्म विषयों को चुन सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को इन विषयों को चुनने के लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी. आपको बता दें कि CUET UG की परीक्षा 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी से शुरू हुए थे जो 26 मार्च 2024 के रात 11:50 तक अभ्यर्थी कर पाएंगे.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर CUET UG एग्जाम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं- यूजीसी अध्यक्ष
स्कूली स्तर पर 98 स्किल सब्जेक्ट : देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यालय स्तर पर कुल 98 स्किल सब्जेक्ट हैं. इसमें कक्षा 8 में 33, 9 व 10 में 22 और 11 व 12वीं में 43 सब्जेक्ट हैं. इन सब में मिलाकर 98 विषय उपलब्ध है. देव शर्मा ने बताया कि स्कूली शिक्षा के दौरान स्टूडेंट को ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए मास-कम्युनिकेशन, फाइनेंशियल-मार्केट स्टडीज, डाटा-साइंस, आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस, टूरिज्म व फैशन स्टडीज का चयन करने की आवश्यकता है.