उज्जैन। भारत के मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह बाबा मंगलवार की शाम महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की. गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के चलते गर्भ गृह की चौखट से ही भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुजारी ने विजेंद्र सिंह का पूजन पाठ संपन्न कराया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे.
बाबा महाकाल सबसे बड़े बॉक्सर
ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेंद्र सिंह महाशिवरात्रि के पर्व पर उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह के बाहर से पूजा अर्चना की. दर्शन के बाद मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि ''बाबा महाकाल के बहुत अच्छे दर्शन हुए. आज हम सब युवा साथी यहां पर आए और महाकाल के दर्शन किए. बाबा महाकाल दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सर हैं. मैंने उनसे भारत की खुशहाली की कामना की है.''
ओलंपिक में हासिल करेंगे कई मेडल
विजेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हो कहा कि ''बाबा महाकाल तो देवों के देव हैं महादेव हैं, तो हमने हिंदुस्तान की खुशी और खुशहाली के लिए प्राथर्ना की है.'' विजेंद्र ने कहा कि ''बाबा महाकाल सबसे बड़े बॉक्सर हैं, इनसे बड़ा कोई नहीं है. मैं उनका आशीर्वाद लेने आया हूं ताकि हमारी बॉक्सिंग अच्छी चलती रहे अच्छा काम करते रहें. अभी हम बहुत जल्दी एक मैच की तैयारी कर रहे हैं, बहुत जल्द मैच होगा. बाबा महाकाल के आशीर्वाद से हम इस साल आगामी ओलंपिक में बहुत सारे मेडल हासिल करेंगे.''