रांचीः किसी ने मजबूरी में देह व्यापार को अपनाया, तो कुछ को अपनो ने फंसा कर देह व्यापार में धकेला और कुछ अपनी मर्जी से देह व्यापार कर रही हैं. जितनी लड़कियां उतनी कहानियां निकल कर सामने आई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा वैसी लड़कियों की कहानी सामने आई जिन्होंने पैसे की कमी को पूरा करने के लिए इस गंदे धंधे को अपनाया.
रांची में एक महीने के अंदर 55 गिरफ्तार
राजधानी रांची में अनैतिक देह व्यापार के गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ रांची पुलिस के द्वारा जोरदार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई का नतीजा यह है कि एक महीने के भीतर 55 महिला और पुरुषों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार कई लड़कियां बाहर के देशों की रहने वाली भी हैं. पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने यह भी खुलासा किया है कि आखिर वो कैसे वह इस गंदे धंधे में शामिल हो गईं और कौन लोग उन्हें ऑपरेट करते हैं.
विदेशी लड़कियां ज्यादा पैसे की चाहत में आई इस धंधे में
रांची के बंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर में पुलिस के छापेमारी के दौरान थाईलैंड की तीन लड़कियां पकड़ी गई थीं. तीनों की अलग ही कहानी है. तीनों देह व्यापार के गंदे धंधे में सिर्फ इसलिए शामिल हुईं, ताकि वह खूब सारा पैसा कमा सकें. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार थाइ लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उनका हैंडलर दिल्ली में रहता है. पिछले एक साल के दौरान रांची में थाइ लड़कियों की डिमांड काफी बढ़ी है. इसी वजह से वे सिर्फ पैसे कमाने के लिए सिर्फ छह महीने के बिजनेस वीजा पर भारत आती हैं.
बंगाल की अधिकांश लकड़ियों को अपनो ने ही फंसाया
रांची में देह व्यापार में पकड़ी गई अधिकांश लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. कुछ बांग्लादेश की लड़कियां भी इस गंदे धंधे में शामिल हैं, जिन्होंने बंगाल में आकर वहां का आधार कार्ड बनवा लिया है. रांची के लालपुर, कोकर और अरगोड़ा इलाके में हुई छापेमारी में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल की लड़कियां पकड़ी गईं. पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि अधिकांश लड़कियों को इस गंदे धंधे में उनके अपनों ने ही फंसा दिया था.
ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवा सेक्स रैकेट में फंसाया
रांची के अरगोड़ा इलाके में एक होटल से एक लड़की को पकड़ा गया था. लड़की ने जो अपनी कहानी बताई है वो पूरी तरह से फिल्मी है. पश्चिम बंगाल के एक शहर के रहने वाली लड़की से उसके रिश्तेदार ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स यह कहकर करवाया कि उसे बढ़िया नौकरी मिलेगी. बढ़िया नौकरी का झांसा देकर उसे रांची भेज दिया गया, जहां उसे कई बार में डांस करना पड़ा और कई स्पा में काम करना पड़ा. इसके बाद मजबूरन उसे अनैतिक देह व्यापार में शामिल होना पड़ा.
अरगोड़ा से पकड़ी गई लड़की ने बताया कि वह जब स्पा सेंटर में काम करती थी तो आने वाला हर ग्राहक उससे गलत डिमांड ही करता था. उसके बदले में अच्छी खासी रकम देने की बात भी करता था. बाद में वह स्पा छोड़ घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन जा नहीं सकी. क्योंकि उसे लगा कि वह घर वालों को क्या जबाब देगी.आखिरकार वह भी सेक्स रैकेट में शामिल होकर अलग-अलग होटलों में जाने लगी और रेड में पकड़ी गई.
बीमार पति के इलाज के लिए बेचना पड़ा शरीर
रांची के कोकर इलाके के एक होटल से पकड़ी गई एक 35 वर्षीय महिला पिछले एक साल से सेक्स वर्कर के रूप में काम कर रही थी. पकड़े जाने के बाद वह पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रही थी कि उसे जेल न भेजा जाए. दरअसल, कोलकाता में रहने वाला उसका पति गंभीर रूप से बीमार है. इसके बाद वह अपने शहर से निकलकर रांची आई और यहां अनैतिक देह के कारोबार में जुट गई, ताकि अपने पति का इलाज करवाया सके.
18 से 22 साल की कई लड़कियां शौक पूरा करने के लिए करती हैं गंदा कामः पिछले एक महीने के दौरान सेक्स रैकेट के खिलाफ रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी बंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर से पकड़ी गई लड़कियों की वजह से हुआ. बंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर से तीन विदेशी लड़कियों सहित 9 को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लड़कियों में अधिकांश की उम्र 18 से लेकर 22 साल तक की हैं. इनमें से अधिकांश लड़कियां सिर्फ और सिर्फ अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अपने जिस्म का सौदा कर रही थी. चुकी स्पा सेंटर में एक ग्राहक के साथ जाने पर सीधे 6 से 8 हजार रुपये मिल जाते थे. ऐसे में एक महीने में एक लाख से ज्यादा की कमाई होती थी.
रांची में आसानी से उपलब्ध हैं ग्राहक
रांची के सिनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा राजधानी में इतने पड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर खुद हैरान हैं. यही वजह है कि वे इस गंदे धंधे को बंद करवाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं. जिसका नतीजा है कि सेक्स रैकेट में शामिल 55 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
रांची के सीनियर एसपी के अनुसार सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि रांची एक ऐसा शहर बन चुका है जहां सेक्स वर्करों के लिए बेहद आसानी से ग्राहक मिल रहे हैं. यह वजह सबसे बड़ी है जिसके कारण विदेशों की लड़कियां भी रांची पहुंच रही हैं. एसएसपी के अनुसार कुछ ऐसी लड़कियां भी पकड़ी गई जो मजबूरी और किसी के द्वारा फंसाए जाने की वजह से इस दलदल में फंसी.
गहराई से जांच की जरूरत, बंगाल से रैकेट हो रहा ऑपरेट
पुलिस के जांच में यह बात सामने आई है की रांची में सेक्स रैकेट का संचालन पश्चिम बंगाल से किया जा रहा है. लड़कियों को किस होटल में जाना है या किस घर में यह सब बंगाल से तय किया जा रहा है. पेमेंट का मोड भी ऑनलाइन ही है. लड़की रांची में मिलती है और पैसा बंगाल में ऑनलाइन जमा होता है. रांची एसपी के अनुसार सबसे चिंता की बात यह है रांची में कस्टमर की संख्या बहुत ज्यादा है. पूरे मामले का असेसमेंट रांची पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के गिरोह पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. जो सबूत पुलिस को मिले हैं उनका विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही पूरी टीम को यह हिदायत दी गई है कि वह किसी भी कीमत पर अपने-अपने क्षेत्र में सेक्स रैकेट का संचालन नहीं होने दें.
ये भी पढ़ें-