ETV Bharat / bharat

कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर टक्कर के बाद 2 ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए दोनों वाहनों के चालक - Mahoba accident - MAHOBA ACCIDENT

महोबा में बुधवार की देर रात कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की जलकर मौत हो गई.

MAHOBA ACCIDENT
MAHOBA ACCIDENT
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 9:57 AM IST

MAHOBA ACCIDENT

महोबा : जिले में बुधवार की देर रात हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इससे दोनों ट्रकों के चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर एएसपी, एसडीएम सहित यातायात और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. शवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से जल चुके ट्रकों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया.

हादसा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हुआ. देर रात दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद आग लग गई. हाईवे पर दोनों ट्रक आग का गोला बन गए. घटना में दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ सिटी दीपक दुबे मौके पर पहुंच गए. खन्ना थाना पुलिस और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भी पहुंचीं. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे.

पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों चालकों के शवों को बाहर निकलवाया. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे से जलकर खाक हुए दोनों ट्रकों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया. एएसपी सत्यम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में आग लगी है. एक ट्रक पत्थर मंडी कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था.

जबकि दूसरा खाली ट्रक महोबा की ओर आ रहा था. रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई. हादसे में 35 वर्षीय ट्रक चालक विपिन मौर्या पुत्र सज्जन लाल की मौत हो गई. वह उन्नाव के थाना सहरामऊ के ग्राम भैसोरा का रहने वाला था. दूसरा चालक राजकुमार पाल था. वह कानपुर का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें : मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बिगड़ा संतुलन, बाइक समेत नीचे गिरकर युवक की मौत

MAHOBA ACCIDENT

महोबा : जिले में बुधवार की देर रात हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इससे दोनों ट्रकों के चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर एएसपी, एसडीएम सहित यातायात और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. शवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से जल चुके ट्रकों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया.

हादसा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हुआ. देर रात दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद आग लग गई. हाईवे पर दोनों ट्रक आग का गोला बन गए. घटना में दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ सिटी दीपक दुबे मौके पर पहुंच गए. खन्ना थाना पुलिस और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भी पहुंचीं. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे.

पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों चालकों के शवों को बाहर निकलवाया. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे से जलकर खाक हुए दोनों ट्रकों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया. एएसपी सत्यम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में आग लगी है. एक ट्रक पत्थर मंडी कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था.

जबकि दूसरा खाली ट्रक महोबा की ओर आ रहा था. रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई. हादसे में 35 वर्षीय ट्रक चालक विपिन मौर्या पुत्र सज्जन लाल की मौत हो गई. वह उन्नाव के थाना सहरामऊ के ग्राम भैसोरा का रहने वाला था. दूसरा चालक राजकुमार पाल था. वह कानपुर का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें : मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बिगड़ा संतुलन, बाइक समेत नीचे गिरकर युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.