देहरादून: उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ मामले पर दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. खास बात यह है कि यह पूरा मामला करीब एक साल पुराना है और अब जाकर प्रकरण में कार्रवाई की गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर तत्कालीन केदारनाथ चौकी इंचार्ज व दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला की ओर से जो जानकारी दी गई थी वो मैच नहीं कर रही थी. इस कारण जांच में लंबा समय लगा.
दो पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एक दिन पहले ही महिलाओं से दुर्व्यवहार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संदेश दिया था. दरअसल यह संदेश अचानक या बेवजह नहीं था. बताया गया है कि करीब एक साल पुराने मामले में हुई कार्रवाई के बाद पुलिस महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया है. दरअसल यह पूरा प्रकरण रुद्रप्रयाग जिले का है. यहां पिछले साल एक महिला द्वारा दो पुलिस दारोगाओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था.
केदारनाथ आई महिला श्रद्धालुए से छेड़छाड़: खबर है कि यह एक महिला परिजनों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आई थी. इस दौरान मौसम खराब होने के चलते इस महिला को रात के समय यहीं रुकना पड़ा था. कहीं भी ठहरने की व्यवस्था नहीं होने पर उसने पुलिस दारोगा से संपर्क किया. इसके बाद उसे महिला बैरक में रुकने के लिए कहा गया. आरोप है कि इस दौरान महिला के साथ पुलिस दारोगा द्वारा छेड़छाड़ की गई. युवती ने केदारनाथ चौकी इंचार्ज पर भी महिला पुलिस कैंप का दरवाजा बंद करने का आरोप लगाया है. युवती मध्य प्रदेश से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आई थी.
महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा: घटना को लेकर महिला ने अपना विरोध दर्ज कराया और यहां से अपने राज्य में वापस लौट गई. महिला द्वारा जिले से लेकर पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी ऑनलाइन शिकायत किए जाने की खबर है. खास बात यह है कि अब एक साल बाद इस मामले में दो चौकी इंचार्ज व दारोगा को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की गई है. साथ ही प्रकरण में छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की भी जानकारी है.
केदारनाथ चौकी इंचार्ज और तत्कालीन दारोगा सस्पेंड: रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि घटना बेहद निंदनीय है. अपराधी बाहर का हो या घर का, पुलिस इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी. महिला की शिकायत पर सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जबकि, आरोपी चौकी इंचार्ज और दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.
महिला की शिकायत पर एक साल बाद कार्रवाई: बड़ी बात यह है कि एक साल पहले हुई शिकायत पर अब जाकर कार्रवाई हुई है, जबकि इस पूरे मामले को बेहद गोपनीय रखा गया. एक दिन पहले ही पुलिस मुख्यालय के स्तर पर महिला से दुर्व्यवहार को लेकर सख्त निर्देश भी जारी किए गए. चौंकाने वाली बात है कि इसमें भी पुलिस मुख्यालय स्तर पर इसकी जानकारी साझा नहीं की गई.
ये भी पढ़ें:
- पंतनगर का 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर सस्पेंड, अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद एक्शन
- रुद्रपुर इंस्पेक्टर का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, किच्छा विधायक ने DGP से की शिकायत, जांच के आदेश
- सस्पेंशन के बाद पंतनगर थाने के पूर्व इश्कबाज इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बेहड़ ने शुरू किया था धरना
- 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सस्पेंड के बाद अब मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग
- पंतनगर के 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर की बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा दर्ज करने की मांग, विधायक ने खोला मोर्चा