ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की मौत, घटना में AK-47 राइफल का हुआ इस्तेमाल - TWO POLICEMEN DIED

Udhampur incident : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Two Police personnel died in incident in Udhampur Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की मौत, घटना में AK-47 राइफल का हुआ इस्तेमाल (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2024, 9:20 AM IST

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह घटना रहमबल इलाके में हुआ.

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने कहा, "घटना सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है."

एसएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोपोर के दो पुलिसकर्मी विभागीय वाहन में यात्रा कर रहे थे और रियासी के तलवाड़ा स्थित सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. फिलहाल मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान की जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस विभाग गंभीरता के साथ घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रहा है.

एसआईए के विशेषज्ञ जांच में जुटे
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आपसी विवाद और आत्महत्या का मामला है. दोनों पुलिसकर्मियों को गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं. उन्होंने राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के विशेषज्ञों सहित फोरेंसिक टीमें घटना के सटीक क्रम का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- चाची ने मासूम बच्ची को ब्रिज से झेलम नदी में फेंका, तीन दिन तक संघर्ष...हार गई जिंदगी की जंग

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह घटना रहमबल इलाके में हुआ.

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने कहा, "घटना सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है."

एसएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोपोर के दो पुलिसकर्मी विभागीय वाहन में यात्रा कर रहे थे और रियासी के तलवाड़ा स्थित सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. फिलहाल मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान की जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस विभाग गंभीरता के साथ घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रहा है.

एसआईए के विशेषज्ञ जांच में जुटे
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आपसी विवाद और आत्महत्या का मामला है. दोनों पुलिसकर्मियों को गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं. उन्होंने राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के विशेषज्ञों सहित फोरेंसिक टीमें घटना के सटीक क्रम का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- चाची ने मासूम बच्ची को ब्रिज से झेलम नदी में फेंका, तीन दिन तक संघर्ष...हार गई जिंदगी की जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.