हरदोई: हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पुलिस का जिले में मानवीय चेहरा देखने को मिला है. दो पुलिसकर्मियों ने खाकी की शान बढ़ाई है. टड़ियावां कोतवाली के गोपामऊ चौकी पर तैनात कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर दादी-पोती को मौत के मुंह से निकल लिया. इसके बाद पुलिस आलाधिकारियों सहित आम लोग भी सिपाहियों की बहादुरी को सलाम कर उनकी सराहना कर रहे हैं.
दिव्यांग वृद्धा का जल गया घर का सामानः इस पर दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जलती हुई झोपड़ी में घुसकर दादी व पोती को सकुशल बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक पीड़ित वृद्धा दिव्यांग है. वहीं, आग से गृहस्थी का सामान और कुछ रुपए भी जल गये. घटना के समय परिजन सीतापुर दवाई लेने गए थे और कुछ खेतों में काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने दोनों बहादुर सिपाहियों की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, अब कड़ी धूप में होगा ठंडक का एहसास