ETV Bharat / bharat

गंगा स्नान करते समय गुजरात से आए परिवार के दो बच्चे डूबे, भाई-बहन की मौत से गमगीन हुए श्रद्धालु - BROTHER SISTER FROM GUJARAT DROWNED

गुजरात का परिवार परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर स्नान कर रहा था, अचानक भाई-बहन गंगा में बह गए

BROTHER SISTER FROM GUJARAT DROWNED
गंगा में डूबे भाई-बहन (Concept Image- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 1:44 PM IST

हरिद्वार: गंगा स्नान के दौरान गुजरात से हरिद्वार पहुंचे एक श्रद्धालु परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया. इस परिवार के दो बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. यह हृदयविदारक हादसा बुधवार सुबह उत्तरी हरिद्वार के संतमत घाट पर हुआ. हादसे के बाद परिवार के सदस्यों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे.

गुजरात से हरिद्वार आया था परिवार: गुजरात के तापी जिले के वलोड थाना अंतर्गत बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन और स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. आज बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे पूरा परिवार उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था.

स्नान के दौरान बह गए भाई-बहन: स्नान के दौरान विपुल भाई की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे. परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बचाने में असफल रहे. देखते ही देखते दोनों बच्चे गंगा की लहरों में आंखों से ओझल हो गए.

डूबने से भाई-बहन की मौत: घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया गया. कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया. तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दो बच्चों की मौत से गमगीन हुए श्रद्धालु: हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसे के समय परिवार मौके पर मौजूद था. परिजन बच्चों को डूबते देख घबरा गए और उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मासूम बच्चों की असमय मौत ने घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं को भी गमगीन कर दिया.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: गंगा स्नान के दौरान गुजरात से हरिद्वार पहुंचे एक श्रद्धालु परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया. इस परिवार के दो बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. यह हृदयविदारक हादसा बुधवार सुबह उत्तरी हरिद्वार के संतमत घाट पर हुआ. हादसे के बाद परिवार के सदस्यों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे.

गुजरात से हरिद्वार आया था परिवार: गुजरात के तापी जिले के वलोड थाना अंतर्गत बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन और स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. आज बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे पूरा परिवार उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था.

स्नान के दौरान बह गए भाई-बहन: स्नान के दौरान विपुल भाई की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे. परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बचाने में असफल रहे. देखते ही देखते दोनों बच्चे गंगा की लहरों में आंखों से ओझल हो गए.

डूबने से भाई-बहन की मौत: घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया गया. कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया. तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दो बच्चों की मौत से गमगीन हुए श्रद्धालु: हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसे के समय परिवार मौके पर मौजूद था. परिजन बच्चों को डूबते देख घबरा गए और उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मासूम बच्चों की असमय मौत ने घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं को भी गमगीन कर दिया.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 25, 2024, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.