देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बीते रोज 29 फरवरी को रेसकोर्स में संदिग्ध परिस्थितियों में हाउस हेल्पर नाबालिग लड़की की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फ्लैट मालिक अभिषेक लूथरा और ड्राइवर राजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी धारा 305/323/342/120 बी और 3/14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 के तहत हुई है.
एसएसपी अजय सिंह ने मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दून के रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल के पास पुरानी कार खरीदने बेचने वाले कारोबारी अभिषेक लूथरा का फ्लैट है. अभिषेक लूथरा ने करीब 4 महीने पहले धर्मपुर क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को फ्लैट में साफ सफाई के काम के लिए रखा था. अभिषेक की पत्नी शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. गुरुवार (29 फरवरी) को वो रोजाना की तरह सुबह स्कूल गई. फ्लैट पर अभिषेक लूथरा, उनका ड्राइवर सहित दो-तीन अन्य युवतियां मौजूद थे. अभिषेक के फ्लैट से सामान की शिफ्टिंग का काम चल रहा था. इस दौरान किशोरी गुरुवार सुबह काम पर आई. कुछ देर बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में मिला.
कारोबारी और अन्य परिचितों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में पता लगते ही लड़की के परिजन और बस्ती के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित भीड़ ने कारोबारी के फ्लैट में तोड़फोड़ भी की. अभिषेक लूथरा के परिवार के साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. नाबालिग के पिता की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने कारोबारी, उनकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ हत्या, मारपीट और छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामला संवेदनशील होने के चलते तुरंत एक पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया. पैनल में एक महिला व दो पुरुष डॉक्टर थे. जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सुसाइडल हैंगिंग होना पाया गया. नाबालिग के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, न ही उसके साथ दुष्कर्म होना पाया गया. घटनास्थल से कब्जे में ली गई डीवीआर से सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर नाबालिग अकेले स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी. कुछ समय बाद मकान मालिक अभिषेक लूथरा और अन्य लोग उसे ढूंढते हुए बाथरूम की ओर जाते दिखे.
एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल से मिले सबूत और सीसीटीवी के आधार पर धारा 305/342/323/120 बी और बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभिषेक लूथरा और उनके ड्राइवर राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि, इस काम में इन दोनों की संलिप्तता पाई गई है. इन दोनों ने घर में बच्ची को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था, माना जा रहा है कि उसके कारण कहीं न कहीं लड़की ने आत्महत्या की है.
बता दें कि, इससे पहले सुबह लड़की की मौत से आक्रोशित परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. परिजनों को कहना था कि जबतक उनको उचित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वो लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि, पुलिस ने बच्ची के परिजनों को किसी तरह मनाया और अंतिम संस्कार करवाया गया.
पढ़ें-