ETV Bharat / bharat

कांप जाएगी रूह ! बीवी को इंजेक्शन देकर मारा, बेटियों का घोंट दिया गला - Man kills wife two daughters

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 5:16 PM IST

Man kills wife two daughters projects it as road acciden: तेलंगाना के खम्मम जिले में एक शख्स ने विवाहेतर संबंध के चलते परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी. फिर इसे सड़क दुर्घटना का रूप देकर पुलिस से बचने का प्रयास किया. आखिरकार वह पकड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर...

Triple murder Man kills wife two daughters
पत्नी समेत दो बेटियों की हत्या के मामले में शख्स गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोट) (ETV Bharat)

खम्मम: तेलंगाना के खम्मम जिले में एक शख्स ने विवाहेतर संबंध के चक्कर में पत्नी और दो बच्चों को फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, तेज तर्रार तेलंगाना पुलिस अधिकारियों की नजर से वह बच नहीं सका और सलाखों के पीछे पहुंच गया.

मामले के अनुसार रघुनाथपालम मंडल का रहने वाला प्रवीण बाबोजी विवाहेतर संबंध के चलते हत्यारा बन गया. प्रवीण अपनी पत्नी कुमारी (25) और बेटियों कृषिका (5) और कृतिका (3) के साथ रहता था. वह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करता था. इस बीच उसका केरल की सोनी फ्रांसिस के साथ उसका विवाहेतर संबंध बना. वह एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. जब घरवालों को प्रवीण के विवाहेतर संबंध का पता चला तो घर में अक्सर झगड़ा होने लगा.

इससे छुटकारा पाने के लिए उसने षड़यंत्र रचा. फिर प्रवीण ने पत्नी और बच्चों को मारने की योजना बनाई. उसने गूगल पर हत्या करने के तरीकों के बारे में सर्च किया. उसने पता किया कि किस तरह की एनेस्थेटिक शरीर में देने से मौत हो सकती है. साथ ही इसे कितनी मात्रा में दी जानी चाहिए. ऐसी जानकारियां सर्च करने के बाद उसने एक इंजेक्शन खरीदा.

कुमारी को समय-समय पर कैल्शियम का इंजेक्शन लगवाने की आदत थी. फिर उसने इस तरीके से उसकी हत्या की योजना बनाई. वह 17 मई को पत्नी और बच्चों को अपने गृहनगर ले आया. इस बीच उसी महीने की 28 तारीख को वह अपनी पत्नी और बेटियों को आधार अपडेट कराने के लिए कार में खम्मम ले गया. वापस आते समय कुमारी की तबियत खराब थी और उसने कैल्शियम का इंजेक्शन मांगा. मौका पाकर प्रवीण ने इंजेक्शन ले लिया और उसे पीछे की सीट पर लेटने को कहा. बाद में उसने इंजेक्शन में एनेस्थेटिक की बड़ी खुराक मिला दी.

कुमारी को संदेह होने पर उसने पूछा भी लेकिन प्रवीण ने बहाना बनाकर उसकी बातों को टाल दिया. इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही कुमारी की मौत हो गई. फिर उसने आगे की सीट पर बैठी दोनों बेटियों की नाक और मुंह बंद करके उनका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद तीन शवों के साथ यात्रा करते समय उसने एक पेड़ से कार को टकरा दिया और इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन कुमारी के माता-पिता ने संदेह जताया तो हत्या के नजरिए से जांच की गई. कार में मिली खाली सिरिंज को जांच के लिए लैब भेजा गया और पाया गया कि इसका इस्तेमाल नशीली दवाओं के लिए किया गया था. नतीजतन, फोरेंसिक लैब में कुमारी के शव की जांच की गई और इस बात की पुष्टि हुई कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था. प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की है. एसीपी ने बताया कि इस केस में सोनी फ्रांसिस को आरोपी बनाया गया है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका का शादी से इनकार, नाराज प्रेमी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

खम्मम: तेलंगाना के खम्मम जिले में एक शख्स ने विवाहेतर संबंध के चक्कर में पत्नी और दो बच्चों को फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, तेज तर्रार तेलंगाना पुलिस अधिकारियों की नजर से वह बच नहीं सका और सलाखों के पीछे पहुंच गया.

मामले के अनुसार रघुनाथपालम मंडल का रहने वाला प्रवीण बाबोजी विवाहेतर संबंध के चलते हत्यारा बन गया. प्रवीण अपनी पत्नी कुमारी (25) और बेटियों कृषिका (5) और कृतिका (3) के साथ रहता था. वह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करता था. इस बीच उसका केरल की सोनी फ्रांसिस के साथ उसका विवाहेतर संबंध बना. वह एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. जब घरवालों को प्रवीण के विवाहेतर संबंध का पता चला तो घर में अक्सर झगड़ा होने लगा.

इससे छुटकारा पाने के लिए उसने षड़यंत्र रचा. फिर प्रवीण ने पत्नी और बच्चों को मारने की योजना बनाई. उसने गूगल पर हत्या करने के तरीकों के बारे में सर्च किया. उसने पता किया कि किस तरह की एनेस्थेटिक शरीर में देने से मौत हो सकती है. साथ ही इसे कितनी मात्रा में दी जानी चाहिए. ऐसी जानकारियां सर्च करने के बाद उसने एक इंजेक्शन खरीदा.

कुमारी को समय-समय पर कैल्शियम का इंजेक्शन लगवाने की आदत थी. फिर उसने इस तरीके से उसकी हत्या की योजना बनाई. वह 17 मई को पत्नी और बच्चों को अपने गृहनगर ले आया. इस बीच उसी महीने की 28 तारीख को वह अपनी पत्नी और बेटियों को आधार अपडेट कराने के लिए कार में खम्मम ले गया. वापस आते समय कुमारी की तबियत खराब थी और उसने कैल्शियम का इंजेक्शन मांगा. मौका पाकर प्रवीण ने इंजेक्शन ले लिया और उसे पीछे की सीट पर लेटने को कहा. बाद में उसने इंजेक्शन में एनेस्थेटिक की बड़ी खुराक मिला दी.

कुमारी को संदेह होने पर उसने पूछा भी लेकिन प्रवीण ने बहाना बनाकर उसकी बातों को टाल दिया. इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही कुमारी की मौत हो गई. फिर उसने आगे की सीट पर बैठी दोनों बेटियों की नाक और मुंह बंद करके उनका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद तीन शवों के साथ यात्रा करते समय उसने एक पेड़ से कार को टकरा दिया और इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन कुमारी के माता-पिता ने संदेह जताया तो हत्या के नजरिए से जांच की गई. कार में मिली खाली सिरिंज को जांच के लिए लैब भेजा गया और पाया गया कि इसका इस्तेमाल नशीली दवाओं के लिए किया गया था. नतीजतन, फोरेंसिक लैब में कुमारी के शव की जांच की गई और इस बात की पुष्टि हुई कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था. प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की है. एसीपी ने बताया कि इस केस में सोनी फ्रांसिस को आरोपी बनाया गया है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका का शादी से इनकार, नाराज प्रेमी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट
Last Updated : Jul 15, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.