ETV Bharat / bharat

अलविदा रियल लाइफ हीरो : पद्मविभूषण रामोजी राव को जयपुर में अर्पित किए श्रद्धा सुमन, पत्रकारों ने साझा की पुरानी यादें - Tribute to Ramoji Rao - TRIBUTE TO RAMOJI RAO

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन पद्मविभूषण रामोजी राव के निधन के बाद पूरे देश में श्रद्धांजलि सभाओं का दौर जारी है. बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब में भी स्वर्गीय रामोजी राव की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यहां ईटीवी से जुड़े सालों पुराने पत्रकार और मीडिया संस्थान के विभिन्न प्रतिनिधियों के अलावा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Tribute to Ramoji Rao
पद्म विभूषण रामोजी राव को जयपुर में दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 9:16 PM IST

रामोजी राव को जयपुर में अर्पित किए श्रद्धा सुमन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और चेयरमैन पद्मविभूषण रामोजी राव को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. उनका 8 जून 2024 को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. रामोजी राव के निधन से पत्रकारों में गहरा शोक है. देशभर में लोग उन्हें याद करते हुए नमन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान पत्रकारों ने रामोजी राव की आत्मियता और योगदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने रामोजी राव से जुड़ी कई यादें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता जगत में नई मिसाल कायम की थी.

श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के अलावा पिंक सिटी प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य और ईटीवी से जुड़े रहे विभिन्न संस्थाओं में काम कर रहे पत्रकार भी शामिल हुए. सभी ने मीडिया जगत में स्वर्गीय रामोजी राव की उपलब्धियों को ऐतिहासिक कीर्तिमान बताया और देश के पत्रकारिता के अलावा फिल्म जगत और अन्य क्षेत्र में उनकी ओर से किए गए कामों को याद किया. इस मौके पर पिंकसिटी प्रेस क्लब के योगेंद्र पंचोली, कोषाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीना भी मौजूद रहे.

Tribute to Late Ramoji Rao
जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat Jaipur)

ईनाडु और ईटीवी ने मजबूत की पत्रकारिता की साख : जयपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय रामोजी राव की ओर से स्थापित संस्थानों में उनके संकल्प और दृढ़ निश्चय के बारे में चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि रामोजी राम ने अपने जीवनकाल के दौरान पत्रकारिता के सभी आयामों को लेकर एक मिसाल स्थापित की थी. उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ-साथ मूल्य पर आधारित खबरों पर जोर दिया, ताकि समाज को दशा और दिशा मिल सके. क्षेत्रीय पत्रकारिता में स्वर्गीय रामोजी राव एक मजबूत स्तंभ और आदर्श के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे.

यहां देखें : जयपुर से LIVE : रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि - Tribute To Ramoji Rao

ईटीवी के जरिए पत्रकारों को तराशा : वरिष्ठ पत्रकार राजेश असनानी ने कहा कि क्षेत्रीय मीडिया को टीवी पत्रकारिता के पटल पर स्थापित करने की दिशा में स्वर्गीय रामोजी राव ने पहल की और हिंदी बेल्ट के लिए चैनल्स की शृंखला शुरू की. वे जिस बारीकी से इनपुट लेते थे और हर कर्मचारी को बराबरी का दर्जा देते थे, उसकी मिसाल आज के दौर में कम देखने को मिलती है. ईटीवी ने कई पत्रकारों को तराशा है.

मीडिया को सशक्त बनाने वाले फैसले लिए : वरिष्ठ पत्रकार अमित भट्ट ने कहा कि ईटीवीयंस आज जिस सूत्र से जुड़े हैं, उसका आधार स्वर्गीय रामोजी राव हैं. उन्होंने ईटीवी में अपनी पहली जॉब और स्वर्गीय रामोजी राव से पहली मुलाकात के अनुभव साझा किए और कहा कि उन्होंने उनके जीवन को नई दिशा देने में अहम भूमिका अदा की है. यह रामोजी राव का ही विजन है, जिन्होंने फिल्मसिटी को साकार किया. वे एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जाने जाएंगे, जिन्होंने टीवी मीडिया, फिल्म मेकिंग से लेकर कई क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा ने कहा, स्वर्गीय रामोजी राव की जितनी तारीफ की जाए कम है. आज देश के हर मीडिया संस्थान में ईटीवी में काम किए हुए लोग मिल जाएंगे. उनके फैसलों ने मीडिया को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई.

रियल लाइफ के हीरो हैं रामोजी राव : वरिष्ठ पत्रकार शशि मोहन शर्मा ने कहा, जिस परिवार को रामोजी राव ने बनाया, आज हम सभी उसी परिवार के सदस्य हैं. वो रियल लाइफ के हीरो हैं. उन्होंने युवा पत्रकारों को रोजगार के साथ ही उनके जीवन को नई दिशा दी है. वरिष्ठ पत्रकार मनु शर्मा ने कहा, स्वर्गीय रामोजी राव ने कई पत्रकारों को एक सांचे में ढालने का काम किया है. उन्हें पत्रकारिता जगत में एक महान शख्सियत के तौर पर याद किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र प्रधान ने कहा कि मीडिया जगत की इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद स्वर्गीय रामोजी राव की सादगी हर किसी के जीवन में अमिट छाप की तरह है.

रामोजी राव को जयपुर में अर्पित किए श्रद्धा सुमन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और चेयरमैन पद्मविभूषण रामोजी राव को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. उनका 8 जून 2024 को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. रामोजी राव के निधन से पत्रकारों में गहरा शोक है. देशभर में लोग उन्हें याद करते हुए नमन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान पत्रकारों ने रामोजी राव की आत्मियता और योगदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने रामोजी राव से जुड़ी कई यादें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता जगत में नई मिसाल कायम की थी.

श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के अलावा पिंक सिटी प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य और ईटीवी से जुड़े रहे विभिन्न संस्थाओं में काम कर रहे पत्रकार भी शामिल हुए. सभी ने मीडिया जगत में स्वर्गीय रामोजी राव की उपलब्धियों को ऐतिहासिक कीर्तिमान बताया और देश के पत्रकारिता के अलावा फिल्म जगत और अन्य क्षेत्र में उनकी ओर से किए गए कामों को याद किया. इस मौके पर पिंकसिटी प्रेस क्लब के योगेंद्र पंचोली, कोषाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीना भी मौजूद रहे.

Tribute to Late Ramoji Rao
जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat Jaipur)

ईनाडु और ईटीवी ने मजबूत की पत्रकारिता की साख : जयपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय रामोजी राव की ओर से स्थापित संस्थानों में उनके संकल्प और दृढ़ निश्चय के बारे में चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि रामोजी राम ने अपने जीवनकाल के दौरान पत्रकारिता के सभी आयामों को लेकर एक मिसाल स्थापित की थी. उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ-साथ मूल्य पर आधारित खबरों पर जोर दिया, ताकि समाज को दशा और दिशा मिल सके. क्षेत्रीय पत्रकारिता में स्वर्गीय रामोजी राव एक मजबूत स्तंभ और आदर्श के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे.

यहां देखें : जयपुर से LIVE : रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि - Tribute To Ramoji Rao

ईटीवी के जरिए पत्रकारों को तराशा : वरिष्ठ पत्रकार राजेश असनानी ने कहा कि क्षेत्रीय मीडिया को टीवी पत्रकारिता के पटल पर स्थापित करने की दिशा में स्वर्गीय रामोजी राव ने पहल की और हिंदी बेल्ट के लिए चैनल्स की शृंखला शुरू की. वे जिस बारीकी से इनपुट लेते थे और हर कर्मचारी को बराबरी का दर्जा देते थे, उसकी मिसाल आज के दौर में कम देखने को मिलती है. ईटीवी ने कई पत्रकारों को तराशा है.

मीडिया को सशक्त बनाने वाले फैसले लिए : वरिष्ठ पत्रकार अमित भट्ट ने कहा कि ईटीवीयंस आज जिस सूत्र से जुड़े हैं, उसका आधार स्वर्गीय रामोजी राव हैं. उन्होंने ईटीवी में अपनी पहली जॉब और स्वर्गीय रामोजी राव से पहली मुलाकात के अनुभव साझा किए और कहा कि उन्होंने उनके जीवन को नई दिशा देने में अहम भूमिका अदा की है. यह रामोजी राव का ही विजन है, जिन्होंने फिल्मसिटी को साकार किया. वे एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जाने जाएंगे, जिन्होंने टीवी मीडिया, फिल्म मेकिंग से लेकर कई क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा ने कहा, स्वर्गीय रामोजी राव की जितनी तारीफ की जाए कम है. आज देश के हर मीडिया संस्थान में ईटीवी में काम किए हुए लोग मिल जाएंगे. उनके फैसलों ने मीडिया को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई.

रियल लाइफ के हीरो हैं रामोजी राव : वरिष्ठ पत्रकार शशि मोहन शर्मा ने कहा, जिस परिवार को रामोजी राव ने बनाया, आज हम सभी उसी परिवार के सदस्य हैं. वो रियल लाइफ के हीरो हैं. उन्होंने युवा पत्रकारों को रोजगार के साथ ही उनके जीवन को नई दिशा दी है. वरिष्ठ पत्रकार मनु शर्मा ने कहा, स्वर्गीय रामोजी राव ने कई पत्रकारों को एक सांचे में ढालने का काम किया है. उन्हें पत्रकारिता जगत में एक महान शख्सियत के तौर पर याद किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र प्रधान ने कहा कि मीडिया जगत की इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद स्वर्गीय रामोजी राव की सादगी हर किसी के जीवन में अमिट छाप की तरह है.

Last Updated : Jun 19, 2024, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.