ETV Bharat / bharat

रेलवे ट्रैक के नॉन इंटरलाकिंग के काम के चलते दिल्ली से चलने वाली इन ट्रेनों के समय व रूट में किया गया है बदलाव, देखें लिस्ट - Delhi Trains Route and Time changed

दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जाएगा. छह ट्रेनों के संचालन के समय में भी बदलाव किया जाएगा. इसमें से 3 ट्रेनें दिल्ली की हैं.

दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों के समय व रूट में किया गया बदलाव
दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों के समय व रूट में किया गया बदलाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्लीः उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 7 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रेल लाइनों के प्री नॉट इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग समेत यार्ड में काम होगा. इससे दिल्ली से पूर्वांचल व बिहार को जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. रेलवे की ओर से अभी से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है, जिससे यात्री असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई सूची में कहा गया है कि कम के चलते मुरादाबाद से लखनऊ के बीच रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा. ऐसे में 57 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें से चार दिल्ली की हैं. कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा. इसके अतिरिक्त दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जाएगा. छह ट्रेनों के संचालन के समय में भी बदलाव किया जाएगा. इसमें से 3 ट्रेनें दिल्ली की हैं. इसके अतिरिक्त 12 ट्रेनों के रास्ते में आधे घंटे से 1 घंटे तक रोककर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद के कानपुर सेंट्रल के रास्ते लखनऊ तक चलाया जाएगा. 5 अगस्त को ट्रेन का रूट परिवर्तित रहेगा.

ट्रेन नंबर 15529 सहरसा- आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस सीतापुर – पीलीभीत – बरेली सिटी – रामगंगा होते हुए चलेगी. 24 जुलाई और 31 जुलाई को ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

ट्रेन नंबर 15530 आनंद विहार – सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस रामगंगा – बरेली सिटी, पीलीभीत जं. – सीतापुर होते हुए चलेगी. यह डायवर्जन 25 जुलाई व 1 अगस्त को रहेगा.

ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतापुर –पीलीभीत – बरेली सिटी – गंगाराम रूट से चलेगी. 25 जुलाई और 1 अगस्त को ही रूट बदलेगा.

ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार – कामाख्या एक्सप्रेस गंगाराम – बरेली – पीलीभीत – सीतापुर के रास्ते चलेगी. 27 जुलाई और 8 अगस्त को मार्ग में परिवर्तन रहेगा.

ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सीतापुर –पीलीभीत – बरेली सिटी – गंगाराम रूट से चलेगी. 21, 23, 25, 28 व 30 जुलाई के साथ 1 और 4 अगस्त को रूट डायवर्जन रहेगा.

ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार - बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस गंगाराम – बरेली – पीलीभीत – सीतापुर के रास्ते 22, 24,27, 29, 31 जुलाई और 3 अगस्त को चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों के संचालन के समय में होगा बदलाव

12392 नई दिल्ली – राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 5 अगस्त को नई दिल्ली से दोपहर 1:10 बजे के स्थान पर 2:10 बजे एक घंटे की देरी से चलाई जाएगी.

20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 3 अगस्त को यह ट्रेन नई दिल्ली सुबह 11:25 बजे के स्थान पर 75 मिनट की देरी से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान करेगी.

20506 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 4 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 11:25 बजे के स्थान पर 75 मिनट की देरी से दोपहर 12:40 बजे चलेगी.

दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन नंबर 15127 बनारस – नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी.

15128 नई दिल्ली – बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन 1 से 5 अगस्त तक निरस्त रहेगा.

13257 दानापुर – आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 1 से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगा.

13258 आनंद विहार टर्मिनल – दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन 2 से 5 अगस्त तक नहीं चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शराब घोटाला मामलाः CBI केस में CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ये भी पढ़ेंः '181 हेल्पलाइन को आदमी चला रहे, लड़कियां आवाज सुनकर ही फोन रख देंगी', जानिए स्वाति मालीवाल ने और क्या कहा ?

नई दिल्लीः उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 7 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रेल लाइनों के प्री नॉट इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग समेत यार्ड में काम होगा. इससे दिल्ली से पूर्वांचल व बिहार को जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. रेलवे की ओर से अभी से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है, जिससे यात्री असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई सूची में कहा गया है कि कम के चलते मुरादाबाद से लखनऊ के बीच रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा. ऐसे में 57 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें से चार दिल्ली की हैं. कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा. इसके अतिरिक्त दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जाएगा. छह ट्रेनों के संचालन के समय में भी बदलाव किया जाएगा. इसमें से 3 ट्रेनें दिल्ली की हैं. इसके अतिरिक्त 12 ट्रेनों के रास्ते में आधे घंटे से 1 घंटे तक रोककर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद के कानपुर सेंट्रल के रास्ते लखनऊ तक चलाया जाएगा. 5 अगस्त को ट्रेन का रूट परिवर्तित रहेगा.

ट्रेन नंबर 15529 सहरसा- आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस सीतापुर – पीलीभीत – बरेली सिटी – रामगंगा होते हुए चलेगी. 24 जुलाई और 31 जुलाई को ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

ट्रेन नंबर 15530 आनंद विहार – सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस रामगंगा – बरेली सिटी, पीलीभीत जं. – सीतापुर होते हुए चलेगी. यह डायवर्जन 25 जुलाई व 1 अगस्त को रहेगा.

ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतापुर –पीलीभीत – बरेली सिटी – गंगाराम रूट से चलेगी. 25 जुलाई और 1 अगस्त को ही रूट बदलेगा.

ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार – कामाख्या एक्सप्रेस गंगाराम – बरेली – पीलीभीत – सीतापुर के रास्ते चलेगी. 27 जुलाई और 8 अगस्त को मार्ग में परिवर्तन रहेगा.

ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सीतापुर –पीलीभीत – बरेली सिटी – गंगाराम रूट से चलेगी. 21, 23, 25, 28 व 30 जुलाई के साथ 1 और 4 अगस्त को रूट डायवर्जन रहेगा.

ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार - बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस गंगाराम – बरेली – पीलीभीत – सीतापुर के रास्ते 22, 24,27, 29, 31 जुलाई और 3 अगस्त को चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों के संचालन के समय में होगा बदलाव

12392 नई दिल्ली – राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 5 अगस्त को नई दिल्ली से दोपहर 1:10 बजे के स्थान पर 2:10 बजे एक घंटे की देरी से चलाई जाएगी.

20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 3 अगस्त को यह ट्रेन नई दिल्ली सुबह 11:25 बजे के स्थान पर 75 मिनट की देरी से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान करेगी.

20506 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 4 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 11:25 बजे के स्थान पर 75 मिनट की देरी से दोपहर 12:40 बजे चलेगी.

दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन नंबर 15127 बनारस – नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी.

15128 नई दिल्ली – बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन 1 से 5 अगस्त तक निरस्त रहेगा.

13257 दानापुर – आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 1 से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगा.

13258 आनंद विहार टर्मिनल – दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन 2 से 5 अगस्त तक नहीं चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शराब घोटाला मामलाः CBI केस में CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ये भी पढ़ेंः '181 हेल्पलाइन को आदमी चला रहे, लड़कियां आवाज सुनकर ही फोन रख देंगी', जानिए स्वाति मालीवाल ने और क्या कहा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.