ETV Bharat / bharat

बोकारो में ट्रेन एक्सीडेंट: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पलटे, वंदे भारत सहित कई का परिचालन प्रभावित - Train accident in Bokaro

Train accident in Jharkhand. झारखंड के बोकारो जिले में बोकारो-गोमो रेलखंड पर एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. हादसे में मालगाड़ी की दो बोगियां पलट गईं जबकि शेष का इंजन से संपर्क कट गया. इस हादसे के कारण कई घंटों तक इस रूट पर परिचालन बाधित रहा. जिसके कारण वंदे भारत समेत कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी रहीं.

Train accident in Bokaro
पटरी से उतरी ट्रेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 8:54 AM IST

बोकारो: धनबाद रेल मंडल के तुपकाडीह में एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. कहा जा रहा है कि स्टील प्लांट से इस्पात लेकर मालगाड़ी बहादुरगढ़ जा रही इस दौरान तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद वंदे भारत समेत कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर रुकी रहीं.

रेल दुर्घटना तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के उतरी केबिन के पास हुई है. इस हादसे में मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए और शेष वैगन का संपर्क इंजन से कट गया. इस दुर्घटना के कारण बोकारो रेल खंड पर अप डाउन दोनों ही लाइन बाधित हो गई थी. इस हादसे के कारण करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ, रात्रि लगभग 1 बजे से परिचालन सामान्य हो गया.

एरिया मैनेजर का बयान (ईटीवी भारत)

धनबाद रेल मंडल के बोकारो गोमो रेल खंड इस हादसे के कारण प्रभावित हुआ और वाराणसी वंदे भारत सहित कई गाड़ियां रांची से बोकारो वह बोकारो से धनबाद के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं. हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया. रेलवे अधिकारी दुर्घटना की जांच करने में जुटे हुए हैं.

Train accident in Bokaro
ट्रैक पर पलटी ट्रेन (ईटीवी भारत)

क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि बोकारो से बहादुरगढ़ जाने वाली मालगाड़ी रात्रि 20:32 पर तुपकाडीह से रवाना हुई और किलोमीटर संख्या 412/30 के पास दो हिस्सों में बंट गई और बैगन संख्या 15852 और 10948 पलट गए. जिससे डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि परिचालन सामान्य हो गया है. 1 बजे रात्रि में हटिया पटना एक्सप्रेस पहली ट्रेन थी जिसे पटना के लिए रवाना किया गया था.

ये भी पढ़ें:

रांची में ट्रेन हादसाः मालगाड़ी के दोनों इंजन डिरेल, एक जमीन पर पलटा - TRAIN ACCIDENT IN RANCHI

कांग्रेस नेता ने बताया आखिर क्यों ट्रेनें पटरी से उतर रहीं, स्लीपर बोगी कम होने पर भी उठाए सवाल - Why trains are derailing

बोकारो: धनबाद रेल मंडल के तुपकाडीह में एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. कहा जा रहा है कि स्टील प्लांट से इस्पात लेकर मालगाड़ी बहादुरगढ़ जा रही इस दौरान तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद वंदे भारत समेत कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर रुकी रहीं.

रेल दुर्घटना तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के उतरी केबिन के पास हुई है. इस हादसे में मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए और शेष वैगन का संपर्क इंजन से कट गया. इस दुर्घटना के कारण बोकारो रेल खंड पर अप डाउन दोनों ही लाइन बाधित हो गई थी. इस हादसे के कारण करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ, रात्रि लगभग 1 बजे से परिचालन सामान्य हो गया.

एरिया मैनेजर का बयान (ईटीवी भारत)

धनबाद रेल मंडल के बोकारो गोमो रेल खंड इस हादसे के कारण प्रभावित हुआ और वाराणसी वंदे भारत सहित कई गाड़ियां रांची से बोकारो वह बोकारो से धनबाद के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं. हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया. रेलवे अधिकारी दुर्घटना की जांच करने में जुटे हुए हैं.

Train accident in Bokaro
ट्रैक पर पलटी ट्रेन (ईटीवी भारत)

क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि बोकारो से बहादुरगढ़ जाने वाली मालगाड़ी रात्रि 20:32 पर तुपकाडीह से रवाना हुई और किलोमीटर संख्या 412/30 के पास दो हिस्सों में बंट गई और बैगन संख्या 15852 और 10948 पलट गए. जिससे डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि परिचालन सामान्य हो गया है. 1 बजे रात्रि में हटिया पटना एक्सप्रेस पहली ट्रेन थी जिसे पटना के लिए रवाना किया गया था.

ये भी पढ़ें:

रांची में ट्रेन हादसाः मालगाड़ी के दोनों इंजन डिरेल, एक जमीन पर पलटा - TRAIN ACCIDENT IN RANCHI

कांग्रेस नेता ने बताया आखिर क्यों ट्रेनें पटरी से उतर रहीं, स्लीपर बोगी कम होने पर भी उठाए सवाल - Why trains are derailing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.