ETV Bharat / bharat

दर्दनाक : नागौर में सड़क किनारे खड़े परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो गाड़ी, 8 महीने की गर्भवती समेत 4 की मौत - Car Overturns On Family

राजस्थान के नागौर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है. सड़क किनारे खड़े परिवार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस हादसे में एक गर्भवती महिला और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Car Overturns On Family
परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो गाड़ी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 1:32 PM IST

नागौर में सड़क किनारे खड़े परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो गाड़ी

नागौर. जिले के डेगाना में आज रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे परिवार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई, साथ ही 2 साल के बेटे और उसके पति सहित एक अन्य महिला की भी मौत हो गई. फिलहाल चारों के शव डेगाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

डेगाना DYSP रामेश्वर लाल सहारण ने बताया कि चुड़ियास ग्राम निवासी छोटू राम पुत्र मूलाराम, सुमन पत्नी छोटूराम, रोतिक सुमन का बेटा और सुमन की बहन रखुड़ी ये सभी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम डेगाना के लिए रवाना हुए थे. सभी शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करते हैं. इन्होंने बाइक को जाटों को ढाणी के पास रोका ताकि बस में बैठ कर काम के लिए जा सके. इस बीच सड़क किनारे चारों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी और इन चारों के पर आ गिरी. इस घटना में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : दर्दनाक ! गर्म पानी के भगौने में गिरने से 3 साल के इकलौते बेटे की मौत, लग्न की हो रही थी तैयारी

चालक हुआ फरार : दरअसल पूरे परिवार को चपेट में लेने के साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद स्कार्पियो सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल डेगाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इस हादसे में महिला सुमन 8 महीने की प्रेगनेट थी. एक साथ चार लोगों की मौत की घटना सुनने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. रामेश्वर लाल सहारण ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद जांच शुरू कर गई है. चारों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.

नागौर में सड़क किनारे खड़े परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो गाड़ी

नागौर. जिले के डेगाना में आज रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे परिवार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई, साथ ही 2 साल के बेटे और उसके पति सहित एक अन्य महिला की भी मौत हो गई. फिलहाल चारों के शव डेगाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

डेगाना DYSP रामेश्वर लाल सहारण ने बताया कि चुड़ियास ग्राम निवासी छोटू राम पुत्र मूलाराम, सुमन पत्नी छोटूराम, रोतिक सुमन का बेटा और सुमन की बहन रखुड़ी ये सभी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम डेगाना के लिए रवाना हुए थे. सभी शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करते हैं. इन्होंने बाइक को जाटों को ढाणी के पास रोका ताकि बस में बैठ कर काम के लिए जा सके. इस बीच सड़क किनारे चारों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी और इन चारों के पर आ गिरी. इस घटना में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : दर्दनाक ! गर्म पानी के भगौने में गिरने से 3 साल के इकलौते बेटे की मौत, लग्न की हो रही थी तैयारी

चालक हुआ फरार : दरअसल पूरे परिवार को चपेट में लेने के साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद स्कार्पियो सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल डेगाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इस हादसे में महिला सुमन 8 महीने की प्रेगनेट थी. एक साथ चार लोगों की मौत की घटना सुनने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. रामेश्वर लाल सहारण ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद जांच शुरू कर गई है. चारों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.