नागौर. जिले के डेगाना में आज रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे परिवार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई, साथ ही 2 साल के बेटे और उसके पति सहित एक अन्य महिला की भी मौत हो गई. फिलहाल चारों के शव डेगाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
डेगाना DYSP रामेश्वर लाल सहारण ने बताया कि चुड़ियास ग्राम निवासी छोटू राम पुत्र मूलाराम, सुमन पत्नी छोटूराम, रोतिक सुमन का बेटा और सुमन की बहन रखुड़ी ये सभी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम डेगाना के लिए रवाना हुए थे. सभी शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करते हैं. इन्होंने बाइक को जाटों को ढाणी के पास रोका ताकि बस में बैठ कर काम के लिए जा सके. इस बीच सड़क किनारे चारों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी और इन चारों के पर आ गिरी. इस घटना में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : दर्दनाक ! गर्म पानी के भगौने में गिरने से 3 साल के इकलौते बेटे की मौत, लग्न की हो रही थी तैयारी
चालक हुआ फरार : दरअसल पूरे परिवार को चपेट में लेने के साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद स्कार्पियो सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल डेगाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इस हादसे में महिला सुमन 8 महीने की प्रेगनेट थी. एक साथ चार लोगों की मौत की घटना सुनने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. रामेश्वर लाल सहारण ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद जांच शुरू कर गई है. चारों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.