बिलासपुर: बिलासपुर में जमीन विवाद में एक शख्स ने पूर्व महिला सरपंच के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद महिला के साथ जमकर मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित महिला सरपंच को बिलासपुर रेफर किया गया है.
जमीन कब्जा को लेकर हुआ विवाद: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के बीजा गांव के कोटवार ने जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में पूर्व महिला सरपंच के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. कोटवार ने महिला सरपंच के साथ विवाद के दौरान मारपीट भी की. महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला को बिलासपुर रेफर किया गया है.
आज प्रार्थी सुनील भारती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए कि पुराने जमीन विवाद पर ग्राम बिजा का कोटवार वीरेंद्र रजक की ओर से अलका कॉल, बालका कॉल और प्रार्थी सुनील भारती के ऊपर जान से मरने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. इससे तीनों घायल हो गए. इसके बाद अन्य आरोपी साहिल रजक, सागर रजक और 1 नाबालिक के साथ मिलकर ईश्वर कॉल और झूलाराम कॉल को भी गाली-गलौज देते हुए मारपीट की गई. रिपोर्ट पर पर तत्काल कार्रवाई कर तीनों आरोपियों और 1 नाबालिक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है. -हरीश टांडेकर, प्रभारी, तखतपुर थाना
आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव: बताया जा रहा है कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव की जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था. मारपीट के बाद पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि ट्रैक्टर से कोटवार महिला को कुचलने का प्रयास कर रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर तखतपुर थाने का घेराव भी किया. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया. साथ ही थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने ग्रामीणों को समझाईश दी.