ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: राज्यपाल ने चंद मिनटों में अभिभाषण समाप्त किया - तमिलनाडु राज्यपाल अभिभाषण

TN Governor Ravi flays DMK regime: तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार को अजीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब राज्यपाल रवि ने अपना अभिभाषण कुछ ही मिनटों में भाषण समाप्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करने के लिए डीएमके शासन की आलोचना की.

TN Governor Ravi flays DMK regime for not respecting national anthem ends address in few minutes
तमिलनाडु: राज्यपाल ने चंद मिनटों में अभिभाषण समाप्त किया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 12:07 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल टी एन रवि और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के बीच विवाद उस समय एक बार फिर सामने आ गया, जब रवि ने सोमवार को विधानसभा में अपना परंपरागत अभिभाषण शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि वह अभिभाषण की सामग्री को लेकर सरकार से असहमत हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करने के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की आलोचना की.

राज्यपाल टी एन रवि
राज्यपाल टी एन रवि

रवि ने सदन में इस साल के अपने पहले अभिभाषण के दौरान कहा कि राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने और इसे अभिभाषण की शुरुआत एवं अंत में बजाए जाने के उनके द्वारा बार-बार (राज्य सरकार से) किए गए अनुरोध और सलाह को नजरअंदाज कर दिया गया. विधानसभा में राज्यपाल के परंपरागत अभिभाषण के लिए सरकार ने 12 फरवरी को सदन की बैठक बुलाई थी.

राज्यपाल ने कहा कि अभिभाषण में ऐसे कई संदेश हैं जिनसे वह तथ्यात्मक और नैतिक आधार पर स्पष्ट रूप से असहमत हैं और इसलिए सरकार की जिस बात से वह असहमत हैं उसे अपनी आवाज देना संविधान का मजाक उड़ाने के बराबर होगा. उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं सदन में अपना अभिभाषण समाप्त करता हूं. मैं कामना करता हूं कि यह सदन लोगों की भलाई के लिए सार्थक और स्वस्थ चर्चा करे.'

रवि ने विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विधायकों का तमिल में अभिवादन किया और सरकार के साथ अपनी असहमति व्यक्त करने के बाद कुछ ही मिनटों में अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी हाल में अपना परंपरागत अभिभाषण केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़कर कुछ ही मिनटों में समाप्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु के गरीब ग्रामीण पीएम आवास योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं: राज्यपाल

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल टी एन रवि और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के बीच विवाद उस समय एक बार फिर सामने आ गया, जब रवि ने सोमवार को विधानसभा में अपना परंपरागत अभिभाषण शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि वह अभिभाषण की सामग्री को लेकर सरकार से असहमत हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करने के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की आलोचना की.

राज्यपाल टी एन रवि
राज्यपाल टी एन रवि

रवि ने सदन में इस साल के अपने पहले अभिभाषण के दौरान कहा कि राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने और इसे अभिभाषण की शुरुआत एवं अंत में बजाए जाने के उनके द्वारा बार-बार (राज्य सरकार से) किए गए अनुरोध और सलाह को नजरअंदाज कर दिया गया. विधानसभा में राज्यपाल के परंपरागत अभिभाषण के लिए सरकार ने 12 फरवरी को सदन की बैठक बुलाई थी.

राज्यपाल ने कहा कि अभिभाषण में ऐसे कई संदेश हैं जिनसे वह तथ्यात्मक और नैतिक आधार पर स्पष्ट रूप से असहमत हैं और इसलिए सरकार की जिस बात से वह असहमत हैं उसे अपनी आवाज देना संविधान का मजाक उड़ाने के बराबर होगा. उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं सदन में अपना अभिभाषण समाप्त करता हूं. मैं कामना करता हूं कि यह सदन लोगों की भलाई के लिए सार्थक और स्वस्थ चर्चा करे.'

रवि ने विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विधायकों का तमिल में अभिवादन किया और सरकार के साथ अपनी असहमति व्यक्त करने के बाद कुछ ही मिनटों में अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी हाल में अपना परंपरागत अभिभाषण केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़कर कुछ ही मिनटों में समाप्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु के गरीब ग्रामीण पीएम आवास योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं: राज्यपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.