ETV Bharat / bharat

फरार शाहजहां शेख को बचा नहीं रही है टीएमसी: अभिषेक बनर्जी - पश्चिम बंगाल संदेशखाली मामला

Sandeshkhali Case, TMC National General Secretary Abhishek Banerjee, पश्चिम बंगाल में संदेशखाली से फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को घेर रही है. इसे लेकर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की तरफ से सफाई पेश की है.

TMC Leader Abhishek Banerjee
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
author img

By PTI

Published : Feb 25, 2024, 9:11 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले पर राजनीति गर्म है. जहां एक ओर विपक्षी दल सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर तीखे वार कर रहे हैं, वहीं अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी की सफाई दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने फरार नेता शाहजहां शेख को बचा नहीं रही है.

आपको बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर पश्चिम बंगाल के अशांत संदेशखाली में ग्रामीणों ने यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. बनर्जी ने यह भी दावा किया कि कुछ बाहरी लोग लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं और गड़बड़ी उत्पन्न कर रहे हैं.

उन्होंने बज बज में एक कार्यक्रम में कहा कि 'टीएमसी शाहजहां शेख को बचा नहीं रही है... अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हमारी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है.' राज्य में विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर शेख को बचाने का आरोप लगाया है.

उत्तर 24 परगना जिले के नदी तटीय संदेशखाली क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय से स्थानीय टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ जमीन हड़पने और स्थानीय लोगों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं. गत पांच जनवरी को संदेशखाली में शेख के आवास पर छापेमारी के लिए गई, ईडी टीम पर भीड़ द्वारा हमला किया गया था. तभी से शेख फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले पर राजनीति गर्म है. जहां एक ओर विपक्षी दल सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर तीखे वार कर रहे हैं, वहीं अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी की सफाई दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने फरार नेता शाहजहां शेख को बचा नहीं रही है.

आपको बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर पश्चिम बंगाल के अशांत संदेशखाली में ग्रामीणों ने यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. बनर्जी ने यह भी दावा किया कि कुछ बाहरी लोग लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं और गड़बड़ी उत्पन्न कर रहे हैं.

उन्होंने बज बज में एक कार्यक्रम में कहा कि 'टीएमसी शाहजहां शेख को बचा नहीं रही है... अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हमारी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है.' राज्य में विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर शेख को बचाने का आरोप लगाया है.

उत्तर 24 परगना जिले के नदी तटीय संदेशखाली क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय से स्थानीय टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ जमीन हड़पने और स्थानीय लोगों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं. गत पांच जनवरी को संदेशखाली में शेख के आवास पर छापेमारी के लिए गई, ईडी टीम पर भीड़ द्वारा हमला किया गया था. तभी से शेख फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.