कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले स्थित नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक झड़प गुरुवार सुबह हुई थी. इसमें बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना लोकसभा चुनाव के छठे चरण से ठीक 48 घंटे पहले हुई है. बता दें कि नंदीग्राम तमलुक लोकसभा के तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह राज्य के उन आठ संसदीय क्षेत्रों में से एक है, जहां 25 मई को मतदान होना है.
रात में गश्त कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष की नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से विधायक हैं. मृतक महिला की पहचान नंदीग्राम के सोनाचुरा इलाके की रहने वाली रोतिबला अरी के रूप में की गई है. स्थानीय बीजेपी नेतृत्व ने दावा किया कि चुनावों के मद्देनजर, महिला कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के स्थानीय समर्थक मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों की जांच करने के लिए समय-समय पर सोनाचुरा क्षेत्र में रात के वक्त गश्त करते हैं.
धारदार हथियारों से हमला
स्थानीय बीजेपी नेता मेघनाद पाल के मुताबिक गुरुवार तड़के जब इसी तरह की गश्त चल रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों का ग्रुप मोटरसाइकिलों पर वहां पहुंचा और गश्त कर रही टीम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. पाल ने कहा कि इस हमले में रोतिबला की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया. घायल बेटे का वर्तमान में एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि ये अज्ञात बदमाश सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे.
हालांकि, सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेतृत्व ने इस घटना से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में TMC नेता पर हथियारबंद बदमाशों ने चलाई गोली, हालत गंभीर