ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड सीएम का पीए बताकर भीलवाड़ा के व्यापारी और उपसभापति से की करोड़ों की ठगी, गि​रफ्तार - Thug arrested from Uttarakhand

भीलवाड़ा पुलिस ने उत्तराखंड से एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शहर के एक कपड़ा व्यवसायी और नगर परिषद के उपसभापति से करोड़ों की ठगी कर ली. वह अपने आप को उत्तराखंड सीएम का पीए बताता था.

Thug arrested from Uttarakhand
ठगी करने वाला आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 5:45 PM IST

ठगी करने वाला आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

भीलवाड़ा. अपने आप को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पीए बताकर एक ठग ने भीलवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी और नगर परिषद की उपसभापति रामलाल योगी से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली. आरोपी ने उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में ड्रेस सप्लाई करने के नाम पर ठगी की. ठगी के इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है.

शहर के प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने बताया कि उत्तराखंड निवासी सौरभ वत्स पुत्र बृजमोहन वत्स अपने आपको मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर भीलवाड़ा शहर में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी व नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी के साथ कपड़े का सरकारी टेंडर दिलाने के मामले में 1 करोड़ 15 लाख की ठगी की है. इस मामले में नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. प्रतापनगर थाने में ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. सौरभ वत्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है.

पढ़ें: नागौर लक्की ड्रॉ धोखाधड़ी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, एसआईटी गठन की मांग

स्कूल में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी: देहरादून निवासी सौरभ वत्स उत्तराखंड सरकार में संचालित सरकारी स्कूलों में स्कूल ड्रेस निर्माण के लिए कपड़े का टेंडर दिलाने के नाम पर भीलवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी से 1 करोड़ 17 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामले में पुलिस सुभाष महरिया व एक उत्तराखंड सीएम के पूर्व सचिव पीसी उपाध्याय सहित अन्य मुलजिमों की तलाश कर रही है.

पढ़ें: भजन संध्या के नाम पर राजस्थान में बड़ी ठगी, 100 करोड़ तक जा सकता आंकड़ा

अपने आपको बताता था सीएम का सचिव: कपड़ा व्यवसाय से ठगी करने वाले आरोपी अपने आपको सीएम का सचिव बताकर ठगी करते थे. प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ देहरादून थाने में इसी प्रकार ठगी करने के चार मामलों के अलावा मुरादाबाद व दिल्ली में भी मामला दर्ज है.

ठगी करने वाला आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

भीलवाड़ा. अपने आप को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पीए बताकर एक ठग ने भीलवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी और नगर परिषद की उपसभापति रामलाल योगी से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली. आरोपी ने उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में ड्रेस सप्लाई करने के नाम पर ठगी की. ठगी के इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है.

शहर के प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने बताया कि उत्तराखंड निवासी सौरभ वत्स पुत्र बृजमोहन वत्स अपने आपको मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर भीलवाड़ा शहर में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी व नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी के साथ कपड़े का सरकारी टेंडर दिलाने के मामले में 1 करोड़ 15 लाख की ठगी की है. इस मामले में नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. प्रतापनगर थाने में ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. सौरभ वत्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है.

पढ़ें: नागौर लक्की ड्रॉ धोखाधड़ी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, एसआईटी गठन की मांग

स्कूल में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी: देहरादून निवासी सौरभ वत्स उत्तराखंड सरकार में संचालित सरकारी स्कूलों में स्कूल ड्रेस निर्माण के लिए कपड़े का टेंडर दिलाने के नाम पर भीलवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी से 1 करोड़ 17 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामले में पुलिस सुभाष महरिया व एक उत्तराखंड सीएम के पूर्व सचिव पीसी उपाध्याय सहित अन्य मुलजिमों की तलाश कर रही है.

पढ़ें: भजन संध्या के नाम पर राजस्थान में बड़ी ठगी, 100 करोड़ तक जा सकता आंकड़ा

अपने आपको बताता था सीएम का सचिव: कपड़ा व्यवसाय से ठगी करने वाले आरोपी अपने आपको सीएम का सचिव बताकर ठगी करते थे. प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ देहरादून थाने में इसी प्रकार ठगी करने के चार मामलों के अलावा मुरादाबाद व दिल्ली में भी मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.