ETV Bharat / bharat

शाहपुरा में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली  गैस से मौत - Died Due To Poisonous Gas

राजस्थान के शाहपुरा जिले के आरणी गांव में कुएं में गिरे दो पशुओं को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. सोमवार रात को ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है.

DIED DUE TO POISONOUS GAS
तीन युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत (फोटो : ईटीवी भारत शाहपुरा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 9:08 AM IST

Updated : May 7, 2024, 9:54 AM IST

तीन युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत (वीडियो : ईटीवी भारत शाहपुरा)

शाहपुरा. जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार रात को कुएं में गिरे दो पशुओं को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की मौत हो गई. कुएं में जहरीली गैस के रिसने कारण मौत होने की बात सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिनके और ग्रामीणों के प्रयासों से सोमवार रात को तीनों मृत युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया.

शाहपुरा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार को दो जानवर आपस में झगड़ने लगे थे. दोनों जानवर लड़ाई के दौरान अचानक कुएं में गिर गए. इस दौरान पास ही खड़े कुछ युवकों ने उनको बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे और एक-एक करके पांचों युवक कुएं में उतर गए. हालांकि दो युवक तो जैसे-तैसे कुएं से तुरंत बाहर निकल आए, लेकिन तीन युवक कुएं में ही फंसे रह गए. तीनों कुएं से बाहर नहीं निकल पाए. कुएं में व्याप्त जहरीली गैस के कारण तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ईंट भट्टे पर चारपाई बिछाकर सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तीनों मृतक युवकों के कुएं से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. तीनों के शवों को शाहपुरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम होगा. तीनों मृतक शंकर लाल माली, धनराज माली व कमलेश माली है. तीनों की मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल है.

तीन युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत (वीडियो : ईटीवी भारत शाहपुरा)

शाहपुरा. जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार रात को कुएं में गिरे दो पशुओं को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की मौत हो गई. कुएं में जहरीली गैस के रिसने कारण मौत होने की बात सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिनके और ग्रामीणों के प्रयासों से सोमवार रात को तीनों मृत युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया.

शाहपुरा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार को दो जानवर आपस में झगड़ने लगे थे. दोनों जानवर लड़ाई के दौरान अचानक कुएं में गिर गए. इस दौरान पास ही खड़े कुछ युवकों ने उनको बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे और एक-एक करके पांचों युवक कुएं में उतर गए. हालांकि दो युवक तो जैसे-तैसे कुएं से तुरंत बाहर निकल आए, लेकिन तीन युवक कुएं में ही फंसे रह गए. तीनों कुएं से बाहर नहीं निकल पाए. कुएं में व्याप्त जहरीली गैस के कारण तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ईंट भट्टे पर चारपाई बिछाकर सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तीनों मृतक युवकों के कुएं से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. तीनों के शवों को शाहपुरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम होगा. तीनों मृतक शंकर लाल माली, धनराज माली व कमलेश माली है. तीनों की मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल है.

Last Updated : May 7, 2024, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.