बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए. जबकि एक की हालत गंभीर बताी जा रही है. घटना के बाद से आसपास के लोगों के बीच डर का माहौल है.
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां घटना में दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग लोग जिंदा जल गए. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुईं है. इस घटना के बाद से मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुंड ढाला गौतम धाम के समीप एच एस 55 की है.
दो की मौके पर ही मौत: बताया जा रहा कि आग इतनी भयावह थी कि कोई कुछ नहीं कर पाया और देखते ही देखते बीच सड़क पर आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग लोग आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.
मृतकों की हुई पहचान: मृतक की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार और बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा के रूप में हुी है. दोनों आपस में साला-बहनोई थे. वहीं इस घटना में एक अन्य मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुई है. जबकि घायल की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सहित सदर डीएसपी और उन अधिकारी मौजूद थे.
"मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एचएस 55 पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर का मामला सामने आया है. इस हादसे में दो लोग मौके पर ही जिंदा जल गए. जबकि एक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, एक घायल का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - सुबोध कुमार, डीएसपी सदर