ETV Bharat / bharat

बारात के डीजे में उतरा 11 हजार वोल्ट का करंट, चिपककर दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत - कौशांबी आज की न्यूज

कौशांबी में शनिवार को एक ह्रदयविदारक हादसा हो गया. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

े्िु
े्िु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 12:40 PM IST

asdf

कौशांबीः ज़िले में शनिवार रात बारात का डीजे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. हादसे में सगे भाइयों सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से शादी वाले घर मे मातम मच गया. पार्षद का आरोप है कि तार ढीला होने के चलते यह हादसा हुआ है. अगर शिकायत के बाद तार ठीक कर दी जाती तो शायद 3 लोगो की जान बच जाती.


घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका क्षेत्र के राम नगर की है. कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव निवासी पिंटू की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के राम नगर में अमृता प्रजापति से तय हुई थी. शनिवार रात बारात अपने तय समय के मुताबिक राम नगर पहुंची. नाश्ते के बाद बाराती डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए दुल्हन के घर की तरफ बढ़ने लगे. लड़के के पिता सम्मारी के अनुसार बारात दुल्हन के घर से कुछ दूर थी. इसी बीच बारात का डीजे सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत तार से टच हो गया. इससे डीजे में करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से बारात में शामिल दो सगे भाई राजेश और रवि पुत्र राम भवन निवासी दुल्हनियापुर व डीजे मजदूर सतीश पुत्र लालाराम की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिवारजनों में कोहराम मचा है.

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के अनुसार बारिश होने के कारण डीजे में छाता लगा दिया गया था, जिससे कि पानी की बूंद न गिरे. उस छाता को सतीश ने पकड़ा हुआ था. जब साउंड सिस्टम खडंजे से जा रहा था, तभी बगल में हाईटेंशन तार जो काफ़ी नीचे था इससे तार टच हो जाने के कारण सतीश घायल हो गया था. साउंड सिस्टम के बगल में दो व्यक्ति और खड़े थे वो भी घायल हो गए थे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मंझनपुर इलाज़ के लिए भेजा था. वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव का पंचनामा भर दिया गया है. शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है. अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ेंः आरएलडी मुखिया जयंत ने एनडीए में शामिल होने का लिया फैसला, कहा-400 पार के नारे को पूरा करने के लिए तैयार

asdf

कौशांबीः ज़िले में शनिवार रात बारात का डीजे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. हादसे में सगे भाइयों सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से शादी वाले घर मे मातम मच गया. पार्षद का आरोप है कि तार ढीला होने के चलते यह हादसा हुआ है. अगर शिकायत के बाद तार ठीक कर दी जाती तो शायद 3 लोगो की जान बच जाती.


घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका क्षेत्र के राम नगर की है. कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव निवासी पिंटू की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के राम नगर में अमृता प्रजापति से तय हुई थी. शनिवार रात बारात अपने तय समय के मुताबिक राम नगर पहुंची. नाश्ते के बाद बाराती डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए दुल्हन के घर की तरफ बढ़ने लगे. लड़के के पिता सम्मारी के अनुसार बारात दुल्हन के घर से कुछ दूर थी. इसी बीच बारात का डीजे सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत तार से टच हो गया. इससे डीजे में करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से बारात में शामिल दो सगे भाई राजेश और रवि पुत्र राम भवन निवासी दुल्हनियापुर व डीजे मजदूर सतीश पुत्र लालाराम की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिवारजनों में कोहराम मचा है.

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के अनुसार बारिश होने के कारण डीजे में छाता लगा दिया गया था, जिससे कि पानी की बूंद न गिरे. उस छाता को सतीश ने पकड़ा हुआ था. जब साउंड सिस्टम खडंजे से जा रहा था, तभी बगल में हाईटेंशन तार जो काफ़ी नीचे था इससे तार टच हो जाने के कारण सतीश घायल हो गया था. साउंड सिस्टम के बगल में दो व्यक्ति और खड़े थे वो भी घायल हो गए थे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मंझनपुर इलाज़ के लिए भेजा था. वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव का पंचनामा भर दिया गया है. शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है. अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ेंः आरएलडी मुखिया जयंत ने एनडीए में शामिल होने का लिया फैसला, कहा-400 पार के नारे को पूरा करने के लिए तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.