ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में खून से सनी सड़कें, 24 घंटे में 5 लोगों ने गंवाई जान, 17 घायल - road accidents in pauri - ROAD ACCIDENTS IN PAURI

road accidents in pauri, Five deaths in road accidents पौड़ी जिले में आज हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है. इन सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं. जिनका अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

Etv Bharat
एक ही दिन में तीन भीषण सड़क हादसे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 9:34 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लिए आज का रविवार हादसों का दिन रहा. आज पौड़ी जिले में तीन अलग अलग भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुई. अलग अलग जगहों पर हुई इन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को रेसक्यू कर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

पौड़ी जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में उत्तराखंड़ पुलिस ने रिकॉर्ड रेस्क्यू टाइम का पालन करते हुए कई लोगों की जान बचाई. इसके साथ साथ प्रदेश सरकार ने भी घटनाओं का संज्ञान लिया. इन घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए दो बच्चों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया.

सतपुली में खाई में गिरी टाटा सूमो: पौड़ी में आज के दिन की शुरुआत सतपुली में हुई सड़क दुर्घटना से हुई. यहां कसानी बीरोंखाल से हरिद्वार जा रही एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके कारण सूमो में बैठे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल हंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

खिर्सू में खाई में गिरी बारातियों से भरी कार: दूसरा हादसा पौड़ी जनपद खिर्सू इलाके में हुआ. यहां बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके कारण कार में सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग घायल हो गये. जिनमें से एक का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है. दो को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष भेजा गया है. ये सभी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

सतपुली में भी बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त: तीसरा सड़क हादसा सतपुली में हुआ. यहां भी बारातियों से भरी एक कार सतपुली महादेव मंदिर के पास खाई में जा गिरी. जिसके कारण कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार कार सवार बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें हंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पौड़ी में आज अलग अलग जगहों पर दुर्घटनायें घटित हुई हैं. जिनकी प्राथमिक जांच की जा रही है.

पढे़ं- पौड़ी के खिर्सू में खाई में गिरी कार, 4 की मौत, दो गंभीर घायलों को किया गया एयरलिफ्ट - Pauri Khirsu car accident

पढ़ें- पौड़ी में बैक टू बैक तीसरा हादसा, सतपुली में कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल - Satpuli Car Accident

श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लिए आज का रविवार हादसों का दिन रहा. आज पौड़ी जिले में तीन अलग अलग भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुई. अलग अलग जगहों पर हुई इन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को रेसक्यू कर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

पौड़ी जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में उत्तराखंड़ पुलिस ने रिकॉर्ड रेस्क्यू टाइम का पालन करते हुए कई लोगों की जान बचाई. इसके साथ साथ प्रदेश सरकार ने भी घटनाओं का संज्ञान लिया. इन घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए दो बच्चों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया.

सतपुली में खाई में गिरी टाटा सूमो: पौड़ी में आज के दिन की शुरुआत सतपुली में हुई सड़क दुर्घटना से हुई. यहां कसानी बीरोंखाल से हरिद्वार जा रही एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके कारण सूमो में बैठे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल हंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

खिर्सू में खाई में गिरी बारातियों से भरी कार: दूसरा हादसा पौड़ी जनपद खिर्सू इलाके में हुआ. यहां बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके कारण कार में सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग घायल हो गये. जिनमें से एक का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है. दो को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष भेजा गया है. ये सभी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

सतपुली में भी बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त: तीसरा सड़क हादसा सतपुली में हुआ. यहां भी बारातियों से भरी एक कार सतपुली महादेव मंदिर के पास खाई में जा गिरी. जिसके कारण कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार कार सवार बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें हंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पौड़ी में आज अलग अलग जगहों पर दुर्घटनायें घटित हुई हैं. जिनकी प्राथमिक जांच की जा रही है.

पढे़ं- पौड़ी के खिर्सू में खाई में गिरी कार, 4 की मौत, दो गंभीर घायलों को किया गया एयरलिफ्ट - Pauri Khirsu car accident

पढ़ें- पौड़ी में बैक टू बैक तीसरा हादसा, सतपुली में कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल - Satpuli Car Accident

Last Updated : Jun 16, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.