ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में 4500 से ज्यादा डॉक्टरों ने काम किया बंद, प्रदेश की मेडिकल व्यवस्था चरमराई - doctors work stopped

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 8:57 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक साथ साढ़े चार हजार से अधिक डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया. इससे पूरे प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई. आखिर डॉक्टरों को मरीजों का इलाज छोड़कर सड़क पर क्यों उतरना पड़ा. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

DOCTORS WORK STOPPED
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की हड़ताल (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तर से रायपुर, सरगुजा से बिलासपुर और गरियाबंद से दुर्ग तक डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज छोड़कर विरोध प्रदर्शन का रुख अख्तियार कर लिया. शनिवार को प्रदेश के साढ़े चार हजार से ज्यादा डॉक्टर्स हड़ताल पर उतर गए. इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा. गनीमत रही कि डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा.

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप मर्डर कांड को लेकर गुस्सा: छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों ने ये हड़ताल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप की घटना के विरोध में किया है. हड़ताली डॉक्टरों ने इस केस के आरोपी को सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों के सुरक्षा की भी मांग डॉक्टरों ने की है. कोलकाता रेप की घटना को लेकर डॉक्टरों ने विरोध किया.

"भारतीय चिकित्सा संघ आईएमए के बुलाए गए बंद का पूरे राज्य में असर देखने को मिला. राज्य में 4,500 से अधिक सरकारी और निजी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. रविवार सुबह 6 बजे तक आपातकालीन सेवा की जरूरत वाले मरीजों को छोड़कर किसी भी मरीज को नहीं देखा जाएगा.हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दें और ऐसा कानून बनाए जो कार्यस्थल पर स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को हिंसा से सुरक्षा सुनिश्चित करे": डॉक्टर राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, आईएमए, छत्तीसगढ़

"24 घंटे की "सांकेतिक हड़ताल" कोलकाता की घटना के पीड़ित को न्याय दिलाने और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर थी, ताकि देश में कहीं भी ऐसी घटनाएं दोबारा न हों":डॉक्टर मुकेश कुमार हेला, सिविल सर्जन, गरियाबंद जिला अस्पताल

हड़ताल में डॉक्टरों के कौन कौन से संघ हुए शामिल: इस हड़ताल में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन शामिल रहे. इसके अलावा इंडियन फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ आईएमए रायपुर के सदस्य भी शामिल हुए. इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला था.

सौ. पीटीआई

'कोलकाता के दरिंदों को हो फांसी', डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन में की मांग

कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में असम के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए सख्त कानून की मांग

रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तर से रायपुर, सरगुजा से बिलासपुर और गरियाबंद से दुर्ग तक डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज छोड़कर विरोध प्रदर्शन का रुख अख्तियार कर लिया. शनिवार को प्रदेश के साढ़े चार हजार से ज्यादा डॉक्टर्स हड़ताल पर उतर गए. इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा. गनीमत रही कि डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा.

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप मर्डर कांड को लेकर गुस्सा: छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों ने ये हड़ताल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप की घटना के विरोध में किया है. हड़ताली डॉक्टरों ने इस केस के आरोपी को सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों के सुरक्षा की भी मांग डॉक्टरों ने की है. कोलकाता रेप की घटना को लेकर डॉक्टरों ने विरोध किया.

"भारतीय चिकित्सा संघ आईएमए के बुलाए गए बंद का पूरे राज्य में असर देखने को मिला. राज्य में 4,500 से अधिक सरकारी और निजी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. रविवार सुबह 6 बजे तक आपातकालीन सेवा की जरूरत वाले मरीजों को छोड़कर किसी भी मरीज को नहीं देखा जाएगा.हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दें और ऐसा कानून बनाए जो कार्यस्थल पर स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को हिंसा से सुरक्षा सुनिश्चित करे": डॉक्टर राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, आईएमए, छत्तीसगढ़

"24 घंटे की "सांकेतिक हड़ताल" कोलकाता की घटना के पीड़ित को न्याय दिलाने और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर थी, ताकि देश में कहीं भी ऐसी घटनाएं दोबारा न हों":डॉक्टर मुकेश कुमार हेला, सिविल सर्जन, गरियाबंद जिला अस्पताल

हड़ताल में डॉक्टरों के कौन कौन से संघ हुए शामिल: इस हड़ताल में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन शामिल रहे. इसके अलावा इंडियन फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ आईएमए रायपुर के सदस्य भी शामिल हुए. इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला था.

सौ. पीटीआई

'कोलकाता के दरिंदों को हो फांसी', डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन में की मांग

कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में असम के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए सख्त कानून की मांग

रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.