दौसा. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का सोरा गांव इन दिनों एक अजीबो गरीब घटना को लेकर चर्चा के केंद्र में है. साथ ही अब इस घटना का कनेक्शन दौसा के प्रसिद्ध आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी से भी जुड़ गया है. दरअसल, यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सोरा ग्राम निवासी विकास द्विवेदी उर्फ बेटू (24) को एक सांप ने सात बार काटा है. इसके साथ ही सांप अब विकास के सपने में भी आ रहा है और उसने उसे 9 बार काटने की चेतावनी दी है.
इस समस्या के समाधान के लिए कई जगह तांत्रिकों के चक्कर काटने के बाद अब पीड़ित विकास अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ शनिवार रात को प्रसिद्ध तीर्थ आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचा. वहीं, इस विकट समस्या से छुटकारा पाने के लिए विकास बालाजी महाराज से प्रार्थना कर रहा है.
इसे भी पढ़ें - युवक के पीछे पड़ी नागिन; 40 दिन में 7 बार डसा, सपने में बोली- 9 बार काटूंगी, बचोगे नहीं - Snake Bite Fatehpur Youth
शरीर पर मिले सर्पदंश के निशान : वहीं, इस मामले की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम पीड़ित विकास से मिलने के लिए मेहंदीपुर बालाजी स्थित विश्राम गृह पहुंची. हालांकि, विकास कुछ भी बताने की हालत में नहीं था, लेकिन उसके दोनों हाथ और पैरों पर सांप के काटने के निशान देखने को मिले. ऐसे में काफी समझाने के बाद पीड़ित विकास कैमरे ने सामने आने को तैयार हुआ.
2 जून को पहली बार सांप ने काटा : पीड़ित विकास ने बताया कि चित्रकूट हनुमान जी के दर्शन कर 30 मई को वो गांव लौटा था. इस दौरान 2 जून की रात करीब 8 बजे टॉयलेट जाते समय सांप ने उसे काट दिया. उसके बाद परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के बाद वो ठीक हो गया. उसके बाद 9 जून को सांप ने उसे फिर से काट लिया. इस घटना के बाद परिवार के सदस्य एकदम से भयभीत हो गए, लेकिन इस बार भी उसकी जान बच गई.
तीसरी बार काटने से पहले दी चेतावनी : पीड़ित विकास ने बताया कि 16 जून को काटने से पहले सांप उसके सपने में आया था. सांप ने उसे 9 बार काटने की चेतावनी दी थी. साथ ही कहा था कि 8 बार जान बच जाएगी, लेकिन 9वीं बार वो किसी भी हालत में जिंदा नहीं बचेगा. इतना कहने के बाद तीसरी बार सांप ने उसे काट लिया.
इसे भी पढ़ें - 34 दिन में सांप ने 6 बार डसा; युवक बोला- सपने में आकर सांप ने कहा 9वीं बार कोई नहीं बचा पाएगा - Snake Deadly Enemy
भयभीत परिजनों ने विकास को मौसी के घर भेजा : इस घटना के बाद पीड़ित विकास ने सपने के बारे में अपने परिजनों को बताया. ऐसे में सांप के भय से भयभीत परिजनों ने विकास को 200 किलोमीटर दूर उसकी मौसी के घर भेज दिया, लेकिन जिद्दी सांप ने विकास का फतेहपुर में भी पीछा नहीं छोड़ा और 23 जून की रात सोते समय चौथी बार काट दिया.
CCTV की निगरानी में चाचा के घर पर 5 मुंहे सांप ने काटा : ऐसे में अब परिजनों को भी विकास के सपने पर यकीन हो गया. वहीं, फतेहपुर से लाकर विकास को उसके चाचा के घर पर रखा गया, जहां हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. जिस कमरे में विकास को रखा था, उसे पूरी तरह से पैक कर दिया गया. विकास ने बताया कि 5वीं बार फिर से सांप ने आकर उसे काट लिया. सर्पदंश से पीड़ित विकास ने बताया कि चाचा के घर पर उसे सांप ने 6वीं बार काटा. फिर 11 जुलाई को 7वीं बार सर्पदंश का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद पीड़ित विकास पूरी तरह से टूट चुका है.
4 घंटे पहले ही हो जाता है विकास को अहसास : सर्पदंश से पीड़ित विकास ने बताया कि जब भी सांप काटने के लिए आता है. उससे करीब 4 घंटे पहले बाईं आंख फड़कने लगती है. साथ ही शरीर में घबराहट शुरू हो जाती है. ऐसे में सांप के काटने के बारे में पहले ही उसे पता चल जाता है. इसके चलते पूरा परिवार विकास के इर्द-गिर्द एकत्रित हो जाता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वो सबके सामने आता है और काटकर चला जाता है.
इसे भी पढ़ें - जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार
इलाज के लिए मां ने गिरवी रख दिए जेवर : सर्पदंश से पीड़ित विकास ने बताया कि सांप उसके अलावा किसी को नजर नहीं आता है. मेहंदीपुर बालाजी आने से पहले भी उसे सांप ने सपने में आकर कहा था कि इस शनिवार और रविवार को उसे नहीं काटेगा. अगले शनिवार को हर हालत में वो उसे काटेगा. वहीं, पीड़ित ने बताया कि बार-बार सांप द्वारा काटने के चलते लाखों रुपए इलाज में खर्च हो चुके हैं. वहीं, वो कई जगह तांत्रिकों के भी चक्कर लगा चुका है. ऐसे में उसके इलाज के लिए उसकी मां ने अपने सारे गहने तक गिरवी रख दिए हैं.
बालाजी की शरण में पीड़ित परिवार : पीड़ित परिवार को अब आखिरी उम्मीद मेहंदीपुर बालाजी से है. यहां बालाजी महाराज के दरबार में पूरा परिवार इस अजीबो गरीब परेशानी से छुटकारा पाने के लिए पहुंचा है. पीड़ित के साथ आए रिश्तेदारों ने बताया कि पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद तनावग्रस्त है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. उसके बाद भी स्थानीय जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीड़ित की कोई आर्थिक मदद नहीं की गई. पीड़ित की ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश पटेल और नजदीकी रिश्तेदार प्रीतू शुक्ला (भाजपा नेता) ने बताया कि जिला प्रशासन को मामले की जानकारी होने के बाद भी पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद मुहैया नहीं कराई गई है.