ETV Bharat / bharat

सावधान! बिहार में फिर घूम रहा आदमखोर बाघ, चरवाहे को बनाया निवाला, 200 मीटर तक घसीटा - man eater tiger in Bihar - MAN EATER TIGER IN BIHAR

साल 2022 में बगहा में एक आदमखोर बाघ ने 9 लोगों की जान ले ली थी. उसके बाद बाघ को वन विभाग के कर्मियों ने मार गिराया था. वहीं एक बार फिर से बिहार में आदमखोर बाघ का आतंक शुरू हो गया है. बेतिया में बकरी चराने गए एक शख्स को बाघ ने मार डाला और 200 मीटर तक घसीटते हुए गन्ने के खेत में शव को ले गया.

man eater tiger in Bihar
बेतिया में आदमखोर बाघ का आतंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 5:01 PM IST

बेतिया: बिहार में एक बार फिर से आदमखोर बाघ ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मामला बेतिया का है, जहां बाघ के आतंक से लोग भयभीत हैं. बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव की है. मृतक की पहचान सहोदरा के वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो (50 वर्ष) के रूप में हुई है. इंद्रदेव महतो बकरी चराने खेत गया था, जहां पर बाघ पहले से ही बैठा हुआ था.

बेतिया में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत: वहीं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो खेत में बकरी चराने गये थे, जहां पर बाघ पहले से ही घात लगा कर बैठा हुआ था. जैसे ही इंद्रदेव महतो खेत में पहुंचे बाघ ने उन पर हमला बोल दिया.

man eater tiger in Bihar
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

200 मीटर तक शव को घसीटते हुए ले गया बाघ: बाघ इंद्रदेव महतो को लगभग 200 मीटर घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया. इसी दौरान लोगों की घटना की जानकारी मिली तो सभी लाठी डंडे से लैस होकर बाघ के पीछे भागे. हो हंगामा सुन बाघ शव को छोड़कर जंगल की तरफ निकल गया. परिजनों के खोजबीन के बाद इंद्रदेव महतो का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है.

गांव में दहशत का माहौल: वहीं बाघ के हमले की पुष्टि वन संरक्षण नेशामणी ने की है. वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुट गई है तो वहीं ग्रामीणों में बाघ से भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.

"बकरी चराने गया था. उसी दौरान बाघ ने इंद्रदेव को पकड़ लिया और भागने लगा. हम सब पीछे पीछे भागे तो बाघ लाश छोड़कर भाग गया. बहुत ही बड़ा बाघ था. मैंने अपनी आंखों से देखा है."- ग्रामीण

man eater tiger in Bihar
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लोगों को किया गया अलर्ट: बता दें कि वीटीआर वन प्रमंडल एक के मंगुराहा वन क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 46 में बीते दिनों एक बाघ का शव मिला था. वहीं एक और बाघ की तलाश की जा रही थी. हो सकता है कि यह वही बाघ है, जो अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहा है. बाघ के आतंक के बाद वन विभाग की ओर से सभी को अलर्ट कर दिया गया है.

2022 में बाघ ने मचाया था आतंक: इससे पहले साल 2022 में बगहा में आदमखोर बाघ ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था. गोवर्धाना थाना क्षेत्र में बाघ ने दो लोगों को मार दिया था. वहीं डुमरी गांव में भी एक को अपना शिकार बनाया था. इतना ही नहीं कई बच्चों और बुजुर्गों समेत कुल 9 लोगों की जान ले ली थी. उसके बाद सरकार ने आदमखोर बन चुके इस बाघ को देखती ही गोली मारने का निर्देश दे दिया था. वन विभाग के कर्मियों ने आदमखोर को चार गोलियां मारी थी.

ये भी पढ़ें

आदमखोर बाघ को पकड़ना हो रहा मुश्किल, देखिए कैसे बदल रहा अपना ठिकाना, शूटर भी इसकी चालाकी से हैरान

बगहा में आदमखोर बाघ ने किया 7वां शिकार, हमले में युवक की दर्दनाक मौत

आदमखोर बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश: 1 महीने से छका रहा, अब तक 7 को मार डाला

बिहार में आदमखोर बाघ ने मां-बेटे को बनाया निशाना, हमले में दोनों की मौत

बेतिया: बिहार में एक बार फिर से आदमखोर बाघ ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मामला बेतिया का है, जहां बाघ के आतंक से लोग भयभीत हैं. बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव की है. मृतक की पहचान सहोदरा के वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो (50 वर्ष) के रूप में हुई है. इंद्रदेव महतो बकरी चराने खेत गया था, जहां पर बाघ पहले से ही बैठा हुआ था.

बेतिया में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत: वहीं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो खेत में बकरी चराने गये थे, जहां पर बाघ पहले से ही घात लगा कर बैठा हुआ था. जैसे ही इंद्रदेव महतो खेत में पहुंचे बाघ ने उन पर हमला बोल दिया.

man eater tiger in Bihar
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

200 मीटर तक शव को घसीटते हुए ले गया बाघ: बाघ इंद्रदेव महतो को लगभग 200 मीटर घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया. इसी दौरान लोगों की घटना की जानकारी मिली तो सभी लाठी डंडे से लैस होकर बाघ के पीछे भागे. हो हंगामा सुन बाघ शव को छोड़कर जंगल की तरफ निकल गया. परिजनों के खोजबीन के बाद इंद्रदेव महतो का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है.

गांव में दहशत का माहौल: वहीं बाघ के हमले की पुष्टि वन संरक्षण नेशामणी ने की है. वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुट गई है तो वहीं ग्रामीणों में बाघ से भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.

"बकरी चराने गया था. उसी दौरान बाघ ने इंद्रदेव को पकड़ लिया और भागने लगा. हम सब पीछे पीछे भागे तो बाघ लाश छोड़कर भाग गया. बहुत ही बड़ा बाघ था. मैंने अपनी आंखों से देखा है."- ग्रामीण

man eater tiger in Bihar
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लोगों को किया गया अलर्ट: बता दें कि वीटीआर वन प्रमंडल एक के मंगुराहा वन क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 46 में बीते दिनों एक बाघ का शव मिला था. वहीं एक और बाघ की तलाश की जा रही थी. हो सकता है कि यह वही बाघ है, जो अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहा है. बाघ के आतंक के बाद वन विभाग की ओर से सभी को अलर्ट कर दिया गया है.

2022 में बाघ ने मचाया था आतंक: इससे पहले साल 2022 में बगहा में आदमखोर बाघ ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था. गोवर्धाना थाना क्षेत्र में बाघ ने दो लोगों को मार दिया था. वहीं डुमरी गांव में भी एक को अपना शिकार बनाया था. इतना ही नहीं कई बच्चों और बुजुर्गों समेत कुल 9 लोगों की जान ले ली थी. उसके बाद सरकार ने आदमखोर बन चुके इस बाघ को देखती ही गोली मारने का निर्देश दे दिया था. वन विभाग के कर्मियों ने आदमखोर को चार गोलियां मारी थी.

ये भी पढ़ें

आदमखोर बाघ को पकड़ना हो रहा मुश्किल, देखिए कैसे बदल रहा अपना ठिकाना, शूटर भी इसकी चालाकी से हैरान

बगहा में आदमखोर बाघ ने किया 7वां शिकार, हमले में युवक की दर्दनाक मौत

आदमखोर बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश: 1 महीने से छका रहा, अब तक 7 को मार डाला

बिहार में आदमखोर बाघ ने मां-बेटे को बनाया निशाना, हमले में दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.